स्वास्थ्य मंत्री की रपट पर गिरफ्तार वेब पोर्टल संचालक पवन बंजारे निकला काँग्रेस का मीडिया प्रभारी, रिसाली निकाय चुनाव में मीडिया को कर रहा था ब्रीफ, कद्दावर काँग्रेस नेता का बताया जाता है करीबी

WhatsApp.jpeg


भिलाईनगर। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव की रपट पर जिस वेबपोर्टल संचालक पवन बंजारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है वह काँग्रेस का मीडिया प्रभारी निकला। पवन बंजारे के खिलाफ छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव के मीडिया सलाहकार राजेन्द्र सिंह परिहार ने सिविल लाईन थाने में लिखित शिकायत प्रस्तुत की थी। उक्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने पोर्टल संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर पवन बंजारे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। बताया जाता है कि, उक्त पवन बंजारे रिसाली निकाय चुनाव में काँगे्रस के मीडिया प्रभारी के रूप में कार्य कर रहा था। इस बात की पुष्टि ब्लॉक अध्यक्ष मुकुंद राव भाऊ ने की है किन्तु बंजारे की नियुक्ति मीडिया प्रभारी पर किसने किया था इस मुद्दे पर ब्लॉक अध्यक्ष ने चुप्पी साध ली।

काँग्रेस सूत्रों के अनुसार, पवन बंजारे रिसालीे क्षेत्र के कद्दावर काँग्रेसी नेता के खासमखास बताये जाते हैं। पवन बंजारे को लेकर रिसाली क्षेत्र के काँग्रेसी नेताओं में आज जमकर चर्चा रही। लोग इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि, क्या काँग्रेस का मीडिया प्रभारी ही काँगे्रसी मंत्रियों की छवि को धुमिल कर रहा है। पवन बंजारे ने यह कृत्य किसी के ईशारे पर किया है अथवा उसने स्वयं ऐसा किया है इस बात की भी जाँच होनी चाहिए। सिविल लाईन रायपुर की पुलिस ने स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव की ओर से प्रस्तुत लिखित शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर भादवि की धारा 504, 505(1)(बी), 505(2) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


रिसाली क्षेत्र के डुंडेरा निवासी पवन बंजारे रिसाली निकाय चुनाव में मीडिया प्रभारी के रूप में काँग्रेस कार्यालय में बड़े शान शौकत से विराजमान थे और मीडिया को ब्रीफ कर रहे थे। ज्ञातव्य हो कि, सुभाष चौक ग्राम व पोस्ट डुंडेरा थाना उतई निवासी पवन कुमार बंजारे पिता चुफुराम बंजारे 34 साल को सिविल लाईन पुलिस ने सोशल मीडिया में भ्रामक जानकारी प्रसारित करने के आरोप में अपराध क्र. 124/2022 दर्ज कर उससे एक नग मोबाईल फोन जप्त कर उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।

स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव के मीडिया सलाहकार राजेन्द्र सिंह परिहार ने सिविल लाईन थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी कि, 26 फरवरी को पवन न्यूज पोर्टल द्वारा स्वास्थ्य मंत्री के संबंध में भ्रामक न्यूूज प्रसारित किया गया जो पूर्णत: असत्य एवं तथ्यहीन है जिससे मंत्री जी की छवि धुमिल हुई है। शिकायत पर से सिविल लाईन के थाना प्रभारी सत्यप्रकाश तिवारी ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के उपरांत न्यायालय में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। पूर्व में पवन बंजारे रायपुर से प्रकाशित कई दैनिक समाचार पत्रों में ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिनिधि पत्रकार के रूप में अपनी सेवायें दे चुका है।


scroll to top