सेक्टर-4 बीएसपी सोसाइटी ने कमाया एक करोड़ से ज्यादा का लाभ, आमसभा में साल भर का ब्यौरा दिया अध्यक्ष ने, वित्तीय अनुशासन पर दिया जोर

1-scaled.jpg


भिलाईनगर। बीएसपी एम्पलाइज को-आपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 ने वित्तीय वर्ष अप्रैल 2020-मार्च 2021 में शानदार परिणाम देते हुए एक करोड़ चार लाख तिहत्तर हजार बयालीस रूपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। सेक्टर 4 के स्ट्रीट 4-5 के समक्ष स्थित बंगीय कृष्टि परिषद (बीकेपी) क्लब भवन में रविवार की सुबह 10 बजे से शुरू हुई सोसाइटी की सालाना आमसभा में अध्यक्ष ने स्वागत भाषण दिया। दिन भर चली आमसभा के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई और अध्यक्ष व संचालक मंडल ने साल भर की गतिविधियों का ब्यौरा दिया। इस दौरान आमसभा में बैलेंस शीट (अप्रैल-2020 से मार्च 2021), बजट (2022-23) और वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंकेक्षण की नियुक्ति को मंजूरी दी गई।


शुरूआत में अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अध्यक्ष अशोक कुमार परगनिहा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में संस्था द्वारा कुल 14 करोड़, 66 लाख,85 हजार 870 रुपए का ऋण वितरित किया गया। इस अवधि में कुल 57 करोड़, 16 लाख, 52 हजार 238 रूपए का लेनदेन किया गया और संस्था को इस अवधि में 01 करोड़,04 लाख, 76 हजार, 42 रुपए का लाभ हुआ। इस अवधि में 88 सदस्यों को 12 लाख 64 हजार 736 रुपए का दुर्घटना बीमा हित लाभ प्रदान किया गया। वहीं दुर्घटना बीमा मृत्यु हित लाभ के अंतर्गत एक सदस्य के आश्रितों को 5 लाख रुपए का भुगतान किया गया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 के दौरान बीएसपी से सेवानिवृत्त हुए कुल 295 सदस्यों को 1 करोड़ 87 लाख 73 हजार 725 रुपए का अंतिम भुगतान किया गया।


वर्तमान में 31 मार्च 2021 के अनुसार 5446 सदस्यों वाली इस सोसाइटी की आमसभा में अध्यक्ष अशोक परगनिहा ने बताया कि पिछली आमसभा 9 जून 2019 को हुई थी। इसके बाद के वर्षों में कोरोना जैसी महामारी का हम सबने सामना किया और बीएसपी बिरादरी के कई सदस्यों को हमनें खोया भी है। उन्होंने कहा कि आज आमसभा के अवसर पर हम अपने दिवंगत साथियों का योगदान भी याद करते हैं। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक राठौर,असमा परवीन, संचालक मंडल सदस्यगण पूरनलाल देवांगन,विपिन बंछोर, जानकी राव, सतानंद चंद्राकर,शशिभूषण सिंह, पुरुषोत्तम सिंह कंवर,नितिशा साहू और वेदप्रकाश सूर्यवंशी और सहित स्टाफ व अन्य लोग उपस्थित थे। आमसभा का संचालन एवं अंत में धन्यवाद ज्ञापन संचालक मंडल सदस्य विपिन बंछोर ने किया।


scroll to top