भिलाईनगर। स्पंदन हार्ट केयर सेंटर, एससी हार्ट फाउंडेशन व भिलाईनगर मस्जिद ट्रस्ट, जामा मस्जिद-सेक्टर 6 भिलाई की ओर से एक दिवसीय नि:शुल्क हृदय सुरक्षा सेमिनार व नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर रविवार को मुस्लिम कम्युनिटी हॉल,जामा मस्जिद, सड़क-1, सेक्टर 6 में आयोजित किया गया। सुबह से शाम तक शिविर में कुल 253 पंजीयन हुए। इनमें से 241 ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। वहीं ह्रदय रोग से संबंधित 129 परीक्षण हुए और सभी ने स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी हासिल की।
कमेटी की ओर से सभी आगंतुकों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। शिविर में सुबह 10 बजे से हृदय सुरक्षा सेमिनार में प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुरप्रीत चोपड़ा ने ह्रदय रोगों के कारण, लक्षण व बचाव के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। घंटे भर तक चले इस सत्र में शिविर में मौजूद लोगों ने अपनी जिज्ञासा का समाधान भी किया। इसके उपरांत सुबह 11 से 5 बजे तक हृदय रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, फिजजीयोथेरेपी, स्त्री एवं प्रसूति रोग व पाइल्स रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का परीक्षण किया और उन्हें उचित परामर्श दिया।
शिविर में ईसीजी, बीपी, शुगर जांच की सुविधा भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई। शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरप्रीत चोपड़ा ,स्पंदन हार्ट केयर सेंटर के विशेषज्ञ डॉ. शेखर ताम्रकार, केयर एंड क्योर क्लिनिक से डॉ. फरहाना परवीन, फिजीयोथेरेपिस्ट डॉ. कुमकुम डे,मीत ऑप्टिकल्स से डॉ. कोसरिया, स्पंदन हार्ट केयर सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित आहूजा एवं अन्य नर्सिंग स्टाफ ने अपनी सेवाएं दी।