सुरक्षा बलों और नक्सलियों में हुई मुठभेड़, दो महिला नक्सल ढेर, मौके से भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक बरामद, बड़ी संख्या में वर्दीधारी नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही

nax.jpg


बीजापुर। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। रविवार सुबह डीआरजी व सीआरपीएफ जवानों तथा नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। लगभग आधे घंटे चले फायरिंग में दो वर्दीधारी महिला नक्सली ढेर हो गए। मौके पर जवानों ने बड़ी मात्रा में हथियार व विस्फोटक बरामद किए। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदर राज पी. व बीजापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ.पंकज कुमार शुक्ला ने घटना की पुष्टि की है।
बीजापुर में जिला रिजर्व गार्ड और क्रेन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ के साथ रविवार की सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो महिला नक्सली को ढेर कर दिया है। आईजी के अनुसार मुठभेड़ नईद थाना क्षेत्र के जाबेली गाँव के पास जंगल में सुबह 6 बजे के करीब हुई है। शनिवार की रात एक गुप्त सूचना के आधार पर नक्सल विरोधी अभियान की शुरूआत की गई। मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली से एक 9 एमएम की पिस्तौल एवं एक 12 बोर की बंदूक बरामद किया गया है।


मिली जानकारी के अनुसार डीआरजी व सीआरपीएफ जवानों तथा नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की यह घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है। सीआरपीफ को सूचना मिली थी कि दुरगा की पहाड़ी के जंगलों में बड़ी संख्या में वर्दीधारी नक्सली मौजूद हैं। सूचना के बाद सीआरपीएफ व डीआरजी के जवानों को मौके पर सर्चिंग के लिए रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि जवान सर्चिंग के लिए शनिवार रात को ही रवाना हो गए थे।
इस दौरान जवान लगातार नक्सली मूवमेंट पर नजर रखे हुए थे और पहाड़ी को तीन तरफ से घेर लिया। इस दौरान जवान मौके की तलाश में रहे। रविवार सुबह करीब 6 बजे जवानों को नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। दोनों ओर से फायरिंग हुई। यह मुठभेड़ लगभग आधे घंटे तक चली। इस मुठभेड़ में दो वर्दीधारी महिला नक्सली मारे गए हैं।


जवानों को भारी पड़ता देख भाग निकले
मुठभेड़ के दौरान जवान नक्सलियों पर भारी पडऩे लगे। आधा घंटे तक संघर्ष करने के बाद नक्सली जंगलों की ओर भाग गए।बताया जा रहा है कि फिलहाल मुठभेड़ खत्म हो गई है वहीं जवानों द्वारा सर्चिंग की जा रही है। इस दौरान दो महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए। दोनों महिला नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जवानों ने शवों के 12 बोर बंदूक, पिस्टल, कुछ दवाइयां, नक्सल साहित्य व विस्फोटक बरामद किया है। फिलहाल पुलिस द्वारा मारी गई महिला नक्सलियों की शिनाख्त की जा रही है।


scroll to top