सूने घर में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 1 कैमरा, चांदी के सिक्के, 1 नग केसियों पियानो, 1 नग फास्ट्रेक की घड़ी बरामद

IMG-20220227-WA0295.jpg


राजनांदगाँव। प्रार्थी जितेन्द्र कुमार बक्शी साकिन दीनदयाल नगर वार्ड नं. 06 चौकी चिखली जिला राजनांदगांव छ.ग. रिपोर्ट दर्ज कराया कि पिछले दो महिने से वह नौकरी करने जगदलपुर गया हूआ था जहॉ से 23 फरवरी 2022 को वापस अपने घर चिखली आया तो देखा घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था, और घर के अंदर समान बिखरा हुआ पडा, घर में रखे 1 नग हैंडीकैप सोनी का कैमरा, 1 नग केसियों (पियानों), एवं फास्ट्रेक का वॉच तथा तीन नग चांदी के सिक्के घर पर नही था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया मामले की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से दिया गया बाद पुलिस अधीक्षक जिला संतोष कुमार सिंह के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के दिये दिशा निर्देश एवं सीएसपी गौरव राय व निरीक्षक अलेक्जेंडर किरो थाना प्रभारी कोतवाली राजनांदगांव के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी चिखली शक्ति सिंह के नेतृत्व में गठित कर अज्ञात आरोपी का पता साजी किया जा रहा था

जो कि आरोपी पता साजी दौरान संदेही शेरा कश्यप पिता पंचु कश्यप निवासी चिखली अटल आवास दीनदयाल नगर राजनांदगांव को हिरासत में लेकर पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जो अपने दोस्त सौरभ मानिकपुरी पिता स्व. नवेन्द्र दास मानिकपुरी उम्र 21 साल निवासी नंदई चौक विश्वकर्मा वेल्डिंग दुकान के पास बसंतपुर राजनांदगांव के साथ चोरी करना एवं चोरी के सामान को आपस में बाटना बताये। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने उनके कब्जे से 1 नग कैमरा सोनी कम्पनी का, 3 नग चांदी का सिक्का तथा आरोपी सौरभ मानिकपुरी के घर से 1 नग केसियों (पियानों), 1 नग फास्ट्रेक का वॉच जप्त किया गया।

आरोपीगण सौरभ दास मानिकपुरी पिता स्व. नवेन्द्र दास मानिकपुरी उम्र 21 साल निवासी नंदई चौक विश्वकर्मा वेल्डिंग दुकान के पास बसंतपुर राजनांदगांव, शेरा कश्यप पिता पंचु कश्यप उम्र 25 साल निवासी चिखली दीनदयाल नगर अटल आवास ओपी चिखली जिला राजनांदगांव द्वारा धारा सदर 457, 380,34 भादवि का अपराध घटित करने पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से आरोपीगण को 27 फरवरी 2022 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया, उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी शक्ति सिंह, म.प्र.आर. 680 सुषमा सोनकर, आर. 1439 गिरजाशंकर देवांगन, आर. 1224 राजकुमार बंजारा, आर. चा. 1602 वीरेन्द्र मण्डावी का महत्वपूर्ण योगदान एवं सराहनीय भूमिका रहा है।


scroll to top