एसडीएम कार्यालय का बाबू चढ़ा एसीबी के हत्थे, मुआवजा राशि दिलाने के एवज में किसान से माँग रहा था 50 हजार, कृषि मंत्री के साजा क्षेत्र का मामला

Untitled-1copy.jpg


बेेमेतरा। ईओडब्ल्यू/एसीबी ने एसडीएम कार्यालय साजा के क्लर्क को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धरदबोचा है। क्लर्क ने किसान से मुआवजा राशि दिलाने के एवज में 50 हजार रूपये की माँग की थी इसी तारतम्य में 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों धरदबोचा गया। प्रदेश के कृषि मंत्री के विधानसभा साजा में किसान से रिश्वत लिये जाने के मामले की सोशल मीडिया में जमकर चर्चा हो रही है।


प्रार्थी ने एसीबी रायपुर में शिकायत की थी कि उनके पिता का गांव के बांधा तालाब में डुबने से मृत्यु हुई थी। माँ ने शासन से प्राप्त होने वाले मुआवजा राशि एसडीएम कार्यालय साजा, जिला-बेमेतरा में आवेदन दिया था, जो लंबित है। एसडीएम कार्यालय का क्लर्क हनी कश्यप, पिता स्व. सुर्यकांत कश्यप, उम्र-25 वर्ष, क्लर्क, जिला-बेमेतरा के द्वारा मुआवजा राशि दिलाने के एवज में प्रार्थी से 50,000 रूपये अवैध पारितोषिक की मांग की जा रही थी। शिकायत का सत्यापन कराया गया। प्रार्थी और आरोपी के मध्य प्रथम किश्त के रूप में 10,000 रूपये देने की सहमति बनी। शिकायत सत्यापन होने पर आज 28 फरवरी 2022 को आरोपी क्लर्क हनी कश्यप, पिता स्व. सुर्यकांत कश्यप, उम्र-25 वर्ष, क्लर्क, एसडीएम कार्यालय साजा, जिला-बेमेतरा को प्रार्थी से मांगी गई रिश्वत की कुल रकम 10,000 रूपये लेते एसडीएम कार्यालय के बरामदे में पकड़ा गया।


आरोपी के विरूद्ध धारा-7(क), 12 भ्र.नि.अधि. 1988 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनके विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
ईओडब्ल्यू/एसीबी छत्तीसगढ़ रायपुर के निदेशक आरिफ एच. शेख के निर्देशन में एवं पंकज चन्द्रा, पुलिस अधीक्षक, ईओडब्ल्यू/एसीबी के नेतृत्व एवं श्रीमती अमृता सोरी ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीबी के मार्गदर्शन में एसीबी यूनिट रायपुर, की टीम ने आज कार्यवाही कर अवैध पारितोषिक की मांग करने वाले क्लर्क, एसडीएम कार्यालय साजा, जिला-बेमेतरा को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।


scroll to top