CBSE की प्री बोर्ड परीक्षाएं एक साथ कराना बहुत बड़ी चुनौती: विभा झा… 2 मार्च से सीबीएसई स्कूलों में प्री बोर्ड एग्जाम अपीयर करने वाले स्टूडेंट्स को फायनल एक्जाम में मिलेगी मदद

IMG-20220301-WA1071.jpg

भिलाई नगर.01 मार्च 2022:- 2 मार्च से सीबीएसई के सभी स्कूलों में पहली बार एक साथ प्री बोर्ड एग्जाम होने जा रहे हैं. इसे लेकर सीबीएसई की डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर एवं केएच मेमोरियल स्कूल की प्रिंसिपल विभा झा काफी उत्साहित हैं. सभी स्कूलों की प्री बोर्ड परीक्षा एक साथ एक ही समय पर कैसे सफलतापूर्वक संपन्न हो इसे लेकर विभा झा पिछले कई माह से अपनी स्टर्जी बना रही हैं. पिछले माह ही उन्होंने सभी प्रिंसिपल्स की एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन मीटिंग बुलाई थी.इस ऑनलाइन मीटिंग में सीबीएसई भुवनेश्वर के रीजनल ऑफिसर के. श्रीनिवास भी उपस्थित रहे थे. हाल ही में स्कूल के डायरेक्टर निश्चय झा ने श्रीनिवास से मुलाकात भी की और उन्हें इन तैयारियों की पूरी जानकारी दें. श्रीनिवासन ने खुशी जाहिर की और अपनी तरफ से ग्रीन सिग्नल दिया.भिलाई फिर से एजुकेशन हब के रूप में गिना जाएगा

परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर श्रीमती विभा झा ने अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि एजुकेशन हब भिलाई में पहली बार सीबीएसई की परीक्षाएं एक साथ होने जा रही हैं. उन्होंने बताया कि 10 वीं के 7 हजार स्टूडेंट एवं 12 वीं के 6 हजार स्टूडेंट इस वर्ष पहली बार एक साथ एक ही समय पर परीक्षा देंगे, जो अपने आप में उल्लेखनीय है. उन्होंने कहा कि भिलाई जो पहले एजुकेशन हब कहा जाता था फिर से एजुकेशन हब के रूप में गिना जाएगा.

100% प्राइवेसी मेंटेन की जा रही

श्रीमती विभा झा ने कहा कि खूब मेहनत से एक साथ सभी स्कूलों की परीक्षाओं के आयोजन की तैयारी की गई है. सारे सीबीएसई स्कूलों की परीक्षाएं एक साथ और एक ही समय में करना अपने आप में बहुत बड़ी चुनौती है. इस तरह की परीक्षाओं से स्टूडेंट्स को काफी फायदा होगा. जो नए स्कूल के स्टूडेंट हैं उन्हें भी पता चलेगा कि कैसे पेपर सेट होता है ? पेपर कहां से आ रहे हैं किसी को पता नहीं होगा. 100% प्राइवेसी मेंटेन की जा रही है.

. सभी स्टूडेंट्स के सामने एक समान पेपर

यह परीक्षा फाइनल बोर्ड की तरह ही होगी. जो स्टूडेंट इस एग्जाम में अपीयर हो जाएंगे वह पूरी तरह से फाइनल एग्जाम के लिए प्रिपेयर कर लेंगे. प्रश्नों को कैसे साल्व करना है और कितनी जल्दी आंसर दिया जाना है? इसकी एक जबर्दस्त तैयारी हो जाएगी.सभी स्टूडेंट्स के सामने एक समान पेपर रहेगा. अब किसी भी स्कूल का कोई बच्चा फर्स्ट आ सकता है. कोई चुनिंदा स्कूल से ही बच्चा फर्स्ट आए यह जरूरी नहीं.

यह एक ऐतिहासिक कदम

श्रीमती विभा झा ने कहा कि प्रदेश की शैक्षणिक राजधानी भिलाई में यह पहली बार हो रहा है और यह एक ऐतिहासिक कदम है. सीबीएसई स्कूलों के सभी प्रिंसिपल्स का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है, जिसके कारण इन परीक्षाओं को लेकर वह काफी उत्साहित हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह पहल भविष्य में सीबीएसई स्कूलों में होने वाले परीक्षाओं की दिशा निर्देश तय करेगी.


scroll to top