एनएमडीसी रिटायर्ड एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ का चौथा वार्षिक मिलन समारोह आयोजित, रिटायर कर्मियों की पेंशन संबंधी समस्या दूर करने पीएफ दफ्तर में बैठेंगे समन्वयक

NMDC11.jpeg


पीएफ कमिश्नर ने की समन्वयक की नियुक्ति, एनएमडीसी के रिटायर कर्मियों ने माँगी 5 साल में एक निश्चित राशि
भिलाईनगर। एनएमडीसी रिटायर्ड एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ का चौथा वार्षिक मिलन समारोह रविवार 27 फरवरी को हुआ। मुख्य अतिथि अभिषेक कुमार रीजनल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर, छत्तीसगढ़ राज्य थे वहीं अध्यक्षता वी.एस. ओहरी वयोवृद्ध सम्मानीय सदस्य ने की। अस्वस्थ होने के कारण आरके तिवारी नियमित अध्यक्ष नहीं आ पाए थे।


मुख्य अतिथि अभिषेक कुमार ने एसोसियेशन की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वृद्धजनों के कल्याण हेतु, जो कुछ भी किया जा रहा है वह अत्यधिक प्रशंसनीय है। उन्होंने यह भी कहा कि पेंशनरों की पेंशन संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए सुरेश ठाकुर को समन्वयक नियुक्त किया गया है।
महासचिव एलएम सिद्दीकी ने अपने प्रतिवेदन में बताया कि इंश्योरेंस संबंधी दिक्कतों के लिए अखिल भारतीय एनएमडीसी रिटायर्ड एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन लगातार मैनेजमेंट से आग्रह किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2007 के पूर्व रिटायर साथियों को पेंशन अथवा कोई अन्य सुविधा देने के लिए प्रयास जारी है और सभी रिटायर साथियों हेतु सामाजिक कल्याण योजना शुरू करने विशेष तौर पर नियमित कर्मचारियों की तरह रिटायर कर्मियों को भी चश्मा अथवा लेंस खरीदने हेतु 8,000/-वार्षिक की अनुमति मांगी है। कुछ सार्वजनिक उपक्रमों की तरह रिटायर कर्मियों को प्रत्येक पांच वर्ष में एक निश्चित रकम देने की योजना पर अमल किया जाए। राजधानी रायपुर में एसोसियेशन को एक मंगल भवन की भी मांग की गई। इस अवसर पर एसोसियेशन द्वारा स्मारिका का विमोचन सामूहिक रूप से अभिषेक कुमार, वी.एस. ओहरी और एल.एम. सिद्दीकी ने किया।


इस दौरान एनएमडीसी को नींव से शिखर तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका अदा करने वाले तीन भूतपूर्व अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पीसी गुप्ता, पीआर त्रिपाठी और बी रमेश कुमार की फोटो प्रदर्शित करते हुए उनके स्वस्थ्य एवं सुखी जीवन की कामना की गई। इसके पूर्व आयोजन की शुरूआत में अतिथियों का स्वागत क्रमश: जीपी सिंह सहायक महासचिव एवं बीजे पटनायक संगठन सचिव ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर किया गया। वहीं 80 वर्ष से ऊपर सम्मानीय सदस्य बीबी मेहता, केसी विश्वास, जे हेनरी परते एवम लिखन लाल का स्वागत सुजय कुमार, टीकाराम साहू, एस आचार्या एवं के एस ठाकुर ने किया। इन सभी का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। वहीं दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्षता कर रहे वीएस ओहरी का 90 वां जन्मदिन आगामी 30 सितंबर को एसोसिएशन की ओर से मनाने का फैसला लिया गया। संगठन में विशेष योगदान के लिए महासचिव एलएम सिद्दीकी का सम्मान जीपी सिंह और बीजे पटनायक ने किया। आयोजन में अमेरिका से विशेष रूप से शामिल होने आईं दीपाली सरावनी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बीबी मेहता ने मेडीक्लेम इन्श्योरेंस में होने वाली कठिनाइयों को दूर करने का आग्रह किया।


कार्यक्रम को सफल बनाने में एस.कोडप्पा, नारायण प्रसाद, वी.के.नखाटे, बी.बी.मण्डल, एसएल वर्मा, सुजय कुमार, वी.पी.श्रीवास, आरसी सोनी, आर.के.गुप्ता, आरएल साहू,डी साहू, सोनसाय राणा डे, आर.बी.खुदश्याम, प्रबोध भट्टाचार्य, जफरुल्लाह खान और सरदार बलदेव सिंह सहित सभी अन्य का योगदान रहा। अंत में महासचिव एल.एम.सिद्दीकी ने आभार प्रदर्शन किया।


scroll to top