साई कालेज, सेक्टर 6 में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

sai1.jpg


भिलाईनगर। 28 फरवरी 2022 को साईं कॉलेज , सेक्टर-6 में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया।इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें क्विज प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, वर्किंग/स्टैटिक मॉडल आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन तथा सरस्वती वंदना के द्वारा किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शासकीय एसएस महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. के.के. शर्मा ने इस अवसर पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विज्ञान एवं तकनीकी से संबंधित जानकारियां दी।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी.बी. तिवारी के द्वारा छात्र छात्राओं को विज्ञान के अनुसंधान कार्यों में अग्रणी रहने हेतु प्रेरित किया गया डिप्टी डायरेक्टर डॉ. ममता सिंह द्वारा भी विज्ञान की महत्ता एवं उपयोगिता को समझाया गया संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन डॉ. रूपा चक्रवर्ती सहायक प्राध्यापिका रसायन शास्त्र के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में विज्ञान संकाय के सभी प्राध्यापक डॉ. सोनल खंडेलवाल,डॉ प्रतिभा गुमास्ता,श्रीमती शशि साहू, डॉ.समन सिद्दीकी, कु दिव्या दुबे तथा कु सिंधु बंजारे आदि सभी उपस्थित रहे।


scroll to top