कोण्डागॉव पुलिस ने अंतराज्र्यीय गांजा तस्करों पर बड़ी कायर्वाही करके 2 करोड़ 10 लाख रूपये का गांजा बरामद किया, 2 आरोपियों के संयुक्त कब्जे से टाटा कपनी की मेटाडोर में 1050 किग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त

ganja1.jpg


कोण्डागांव। जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल भा.पु.से. के निदेर्शन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव, निमितेष सिंह परिहार के पवेक्र्षण में अतराज्र्यीय गांजा तस्करों पर कायर्वाही हेतु विशेष अभियान के तहत 28 फरवरी 2022 को उ.प्र., दिल्ली राज्य के अंतराज्यीय 02 गांजा तस्तकरों से टाटा कंपनी की मेटाडोर वाहन क्रमांक HR38 Z 0280 किग्रा. कीमती दो करोड़ दस लाख रूपये का अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया।


28 फरवरी 2022 को मुखबिर से सूचना मिली कि टाटा कंपनी की मेटाडोर वाहन क्रमांक HR38 Z 0280 में कुछ लोग अवैध रूप से गांजा छुपाकर जगदलपुर की ओर से कोण्डागांव के रास्ते से रायपुर की ओर ले जा रहे है, की सूचना पर मदार्पाल तिराहा चेक पोस्ट कोण्डागांव में नाकाबंदी कर जगदलपुर तरफ से आ रही एक सफेद रंग की टाटा कंपनी की मेटाडोर वाहन क्रमांक HR38 Z 0280 को रोककर के चेक किया गया। मेटाडोर में बैठे दोनों संदिग्ध व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर ड्रायविंग सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रवि हसन पिता मेंहदी हसन उम्र 31 वर्ष, बदरपुर थाना बदरपुर राज्य दिल्ली एवं दूसरे व्यक्ति के द्वारा अपना नाम राकेश कुमार पिता सत्यवीर सिंह उम्र 22 वर्ष, ग्राम रजावाल थाना गोंडा जिला अलीगढ़ उ.प्र. का होना बताया गया।

सफेद रंग के टाटा कंपनी का मेटाडोर वाहन के पीछे तरफ के डाला का हिस्सा पीले रंग के तिरपाल से पुरी तरह से ढका हुआ था। तिरपाल को हटाकर चेक करने पर डाला में नारियल के बीच में सफेद रंग के प्लास्टिक के 38 बोरियों में 206 पैकेट में लाल भूरे रंग के सेलो टेप से चिपका हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा का कुला मात्रा 1050 किलोग्राम किमती दो करोड़ दस लाख रूपये को जप्त किया गया एव आरोपियों के कब्जे से 01 नग वीवो कम्पनी का स्मार्ट फोन मोबाइ र्ल व 02 नग कीपेड़ मोबाईल, 01 एटीएम कार्ड एव वाहन क्रमांक HR38 Z 0280 के दस्तावेज एवं कुल नगदी रकम 1500/- रूपये को जप्त कर आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा आन्ध्र प्रदेश के चिंतरू के जंगलों से गांजा लेकर के उत्तराखण्ड की ओर जाना बताया गया। आरोपीगण रवि हसन पिता मेंहदी हसन उम्र 31 वर्ष, बदरपुर थाना बदरपुर राज्य दिल्ली एवं राकेश कुमार पिता सत्यवीर सिंह उम्र 22 वर्ष, ग्राम रजावाल थाना गोंडा जिला अलीगढ़ उ.प. के विरूद्ध 20 (ii)(ग) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर 28 फरवरी 2022 को गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त सम्पूर्ण कायर्वाही में निरीक्षक- अर्चना धुरंधर थाना प्रभारी कोण्डागांव उप निरीक्षक कैलाश केसरवानी, सउनि कुजुर, प्रआर 271 महाराणा प्रताप भुआयर्, प्रआर 232 रितुराज सिंह आर 549 किरण कुमार मरकाम के द्वारा किये जाने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साहवधर्न हेतु नगद पुरस्कार दिया गया।


scroll to top