तरुण संस्कृति परिषद द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन, सांसद विजय बघेल के मुख्य आथित्य में राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवियों ने किया काव्य पाठ

vi1.jpg


भिलाईनगर। तरुण संस्कृति परिषद अध्यक्ष नारायण सिंह मेश्राम ने बताया कि, तरुण संस्कृति परिषद लक्ष्मी पारा वार्ड 3 जामुल भिलाई में हास्य कवि गोष्ठी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद लोकसभा दुर्ग अतिविशिष्ट अतिथि रेख राम बंछोर पुर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद पार्षद जामुल सांसद प्रतिनिधि हलधर साहु मेघनाथ साहु सरोजनी चंन्द्रकार अध्यक्षता सुनीता चैनेवर उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद जामुल ने सरस्वती माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर कवि सम्मेलन के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कवि इस्माइल आजाद व्यंग्य के कवि साथी दुर्ग भिलाई के जाने माने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कविगणों ने अपनी कविताओं से श्रोताओं का मन मोह लिया कवि निजाम राही गज़़ल अंतरराष्ट्रीय श्रीमती कंबोज गज़़ल गीत डाक्टर नौशाद सिद्धिकी गज़़ल ओम प्रकाश जयसवाल हास्य रियाज़ गौहर नभनीर हंस हाजी मिर्जा इसराइल बेगशाद गज़़ल श्रीमती निलम जयसवाल श्रंगार आलोक नारंग बलराम चंन्द्रकार नवेद रज़ा इस्माइल आजाद ने बहुत सुंदर कविता के माध्यम से जामुल धुल नगरी घर में लगाते संकरी जैसे कविता से जामुल धुल से ध्यान केंद्रित किया

सभी कवियों को सांसद विजय बघेल ने शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित इस अवसर पर राजेन्द देवांगन जी के हाथों लिखी पुस्तक हैलो जामुल जिसमें तीन सौ साल के कई इतिहास को हमारे बीच उपस्थित रख दिया जामुल हैलो जामुल पुस्तक सभी अतिथियों को भेंट किया गया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधिकारी डॉ उमा ठाकुर डॉ नितेश साहु को भी शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया परिषद के प्रभारी अध्यक्ष श्री दुर्गा दास मानिकपुरी नासिर भाई दिलीप वर्मा बाली यादव जगदीश देवांगन प्रशांत बन्टी गुप्ता डी के टेलर जोगेश्वर सोनी झाड़ू निर्मलकर शिव रानी मेश्राम शशी मानिकपुरी अन्नु शर्मा भारती मानिकपुरी हितेश्वरी मानिकपुरी जानकी मानिकपुरी सरस ब्रमण लेखराम साहू संतोष चौवरसीया सत्रुहन साहु अनिल प्रसाद राजेंद्र देवांगन संजय सोनवानी नारायण वर्मा बलेश निर्मलकर अश्विनी यादव अब्दुल कलाम सुरेश मानिकपुरी चौवन उपस्थित थे।


scroll to top