151 किलो दूध से हुआ महादेव का अभिषेक…दुर्ग के पचरी पारा शिव मंदिर में हुआ आयोजन….इंदिरा मार्केट में बांटा गया खिचड़ी और फल का प्रसाद

IMG-20220302-WA0638.jpg

दुर्ग 02 मार्च 2022:– महा शिव रात्रि के पावन अवसर पर कुआं चौक ,पचरीपारा स्थित शिव जी के मंदिर में दुर्ग भिलाई के उद्योगपति एवम समाज सेवी हितेश भाई पटेल के कर कमलों से 151 किलो दूध से महादेव का अभिषेक किया गया, इंदिरा मार्केट में खिचड़ी , सेव केला ,संतरा ,अंगूर के रूप में शिव जी का प्रसाद भक्तों में वितरित किया गया ,,इसके बाद डाक्टर मिश्रा जी रोड में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम मया के अंगना का आयोजन विख्यात लोक कलाकार श्रीमती उर्वशी साहू एवम उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत किया गया,,।पचरी पारा के बच्चों ने शिव तांडव ,गरबा नृत्य एवम अन्य कार्यक्रम दे कर उपस्थित जनता का मन मोह लिया,, मुख्य अतिथि हितेश भाई पटेल ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु दुर्ग जिला युवा संगठन के लगातार प्रयासों की मुक्तकंठ से तारीफ कर युवाओं की पीठ ठोकी और इस प्रयास में भविष्य के लिए भरपूर सहयोग की बात कही,, समाजसेवा ,अध्ययन ,राजनीति के क्षेत्र में दुर्ग शहर का नाम ऊंचा करने हेतु साइंस कॉलेज की व्याख्याता श्रीमती अलका मिश्रा , वरिष्ठ अधिवक्ता एवम कांग्रेस नेत्री श्रीमती रामकली यादव , श्री राज आढ़तीया नवदृष्टि फाउंडेशन , सुरेंद शर्मा का अभिनंदन कर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया,,

संगठन संयोजक अजय दुबे ने उक्त विभूतियों को दुर्ग शहर का गौरव बताते हुए उन के माता पिता को भी बधाई दिया,,इन कार्यक्रमों में आशीष शुक्ला ,सिकंदर खान,संतोष चंद्राकर ,धनराज चौधरी ,अभय दुबे ,सागर भाई,अतुल यादव ,लुकेश वर्मा , कृष्णा यादव सनी यादव राजा यादव भूपत यादव ,राहुल ठाकुर, अमित यादव ,कार्तिक ,विशाल यादव ,शंकर चौधरी, श्रीमती ममता दुबे ,शबाना निशा रानी,नीलिमा यादव , प्रिया चौधरी ,नमन प्रीत कौर ज्योति यादव , माही चौधरी ,मौली एवम अन्य साथियों ने अथक परिश्रम किया,,वार्ड में पूरे दिन वातावरण शिवमय बना रहा,,उपस्थित जन समूह ने कार्यक्रमों का जी भर कर लुत्फ उठाया एवम युवा साथियों का खूब उत्साहवर्धन किया,,, ॐ नमः शिवाय,,जय हिंद,जय छत्तीसगढ़,,


scroll to top