भिलाईनगर 02 मार्च 2022 :- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के बारहवीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो गई है। आज हिंदी विशिष्ट विषय के साथ परीक्षा शुरू हुई। दुर्ग जिले के 357 परीक्षा केंद्र में कुल 15 हजार 947 परीक्षार्थी शामिल हुए। पौन घंटे पहले सवा 8 बजे परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। फिर 9 बजे मास्क सहित कोरोना गाइडलाइन का पालन करते परीक्षार्थियों ने पर्चा दाखिल किया।दो साल के अंतराल बाद छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने बारहवीं बोर्ड की परीक्षा ऑफलाइन तरीके से आयोजित हो रही है। आज पहले दिन छात्र-छात्राओं में परीक्षा केंद्र में आकर पर्चा हल करने का उत्साह साफ नजर आया। परीक्षार्थियों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा केंद्र में प्रवेश किया। वैसे तो परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू हुई। लेकिन परीक्षार्थियों को पौन घंटे पहले सुबह 8.15 बजे बुलाया गया था। परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। बैठक व्यवस्था के अनुसार परीक्षार्थियों को कमरे में बिठाया गया।आज बारहवीं के छात्र छात्राओं ने हिंदी विशिष्ट विषय की परीक्षा दी। उन्हें 36 प्रश्न हल करने को मिली। कुल बैठक क्षमता से आधे बच्चों को एक कमरे में बिठाया गया। मसलन जिस कमरे की क्षमता 50 बच्चों के बैठने की हैए वहां 25 परीक्षार्थियों के बैठक की व्यवस्था रखी गई। प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर से हाथ साफ करने के बाद परीक्षार्थियों को अंदर जाने दिया गया। परीक्षा के लिए दुर्ग विकासखंड में 67 मुख्य परीक्षा केंद्र और 148 उप परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसी तरह पाटन में 32 मुख्य और 49 उप परीक्षा केंद्र तथा धमधा में 30 मुख्य व 31 उप परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।सक्रिय रहा उडऩदस्ता दल
बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में नकल रोकने उडऩदस्ता दल सक्रिय रहा। नकल रोकने के लिए दो जिला स्तरीय और तीन विकासखंड स्तरीय उडऩदस्ता दल गठित किया गया है। जिला स्तरीय एक दल का नेतृत्व जिला शिक्षा अधिकारी अभय कुमार तिवारी कर रहे हैं। वहीं दूसरे दल की कमान पुष्पा पुरुषोत्तमन को सौंपी गई है। पहले दल में 7 और दूसरे दल में 8 सदस्य शामिल हैं।