बालोद 02 फरवरी 2022;- अवैध रूप से लकडी परिवहन करते ट्रैक्टर जप्त… थाना गुरूर मे बिना नंबर के स्वराज ट्रैक्टर को लकड़ी सहित जप्त कर भेजा गया वन विभाग गया।


संक्षिप्त विवरण:- घटना 01.03.2022 के रात्रि 11.30 बजे कि है कि पुलिस को सूचना मिला कि एक व्यक्ति बिना नंबर के स्वराज ट्रैक्टर से अवैध रूप से लकड़ी परिवाहन करते गुरूर से मुख्य मार्ग बालोद की ओर जा रहा है कि सूचना पर सउनि भुजबल साहू, आरक्षक शेरअली, प्रवीण सोनी के द्वारा रास्ते मे भरदा पेट्रोल पंप के पास वाहन को रोककर घेराबंदी कर पकड़ा गया । 

वाहन को चेक किया वाहन चालक हेमलाल पटेल को ट्रैक्टर मे भरे लकडी के गोले के संबंध मे वैध कागजात पेश करने को कहा गया है, जो कि लकडी के संबंध मे कोई दस्तावेज नही होना बताया, वन विभाग की लकडी की चोरी होने के संदेह मे वाहन को जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग को भेजा जा रहा है।।
उक्त कार्यवाही में सराहनीय भुमिका:- सउनि. भुजबल साहू, आरक्षक शेरअली, प्रवीण सोनी का विशेष योगदान रहा ।
नाम आरोपी –
वाहन चालक…. हेमलाल पिता कुमार पटेल 25 वर्ष साकिन झलमला थाना बालोद जिला बालोद जप्त सम्पत्ति 01 स्वराज ट्रैक्टर वाहन 735-एम बिना नंबर के मय लकडी के साथ



