हादसों में खून से रंग गई भिलाई – दुर्ग की सड़क….स्कार्पियो की ठोकर के बाद फ्लाईओवर से गिरे युवक की मौत 03 घायल… डबरा पारा तिराहे पर स्कूटी सवार मां बेटे को डम्फर ने कुचला

IMG-20220303-WA0565.jpg

भिलाई नगर-दुर्ग 03 मार्च 2022:- भिलाई- दुर्ग की सड़कें आज दो भयानक हादसों के चलते खून से रंग गई। भिलाई में फोरलेन सड़क पर डबरा पारा तिराहे के पास डम्फर वाहन ने स्कूटी सवार मां और बेटे को बुरी तरह से कुचल डाला। मां और बेटे भिलाई-3 के नजदीक पुरैना से ट्रांसपोर्ट नगर की ओर जा रहे थे। वहीं रात्रि 2:30 बजे दुर्ग के पद्मनाभपुर फ्लाईओवर में तेज रफ्तार स्कार्पियो ने सामने से आ रहे दो मोटर साइकिल को ऐसा ठोकर मारा कि मोटर सायकल पर सवार एक युवक की ब्रिज से नीचे गिरने से मौत हो गई। जिस युवक की इस हादसे में मौत हुई है, वह अपने माता-पिता की पांच संतानों में एकलौता बेटा था। (घायल विक्रांत सिंह )

पद्मनाभपुर फ्लाई ओवर ब्रिज में गुरुवार तड़के एक स्कॉर्पियो व दो बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक को भिलाई के स्पर्श अस्पताल व दो युवकों को मेकाहारा रायपुर में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में मृतक लोकेश डहरे पिता गंगूराम डहरे ( 30 वर्ष ) वार्ड क्रमांक 10 रिसाली का रहने वाला है। पद्मनाभपुर पुलिस ने हादसे के बाद तत्काल घटनास्थल पर पहुंच को घायलो को अस्पताल भेजवाया।मिली जानकारी के अनुसार पद्मनाभपुर फ्लाईओवर पर यह हादसा तड़के ढाई बजे के आसपास की है। स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 04 डीएच 0551 दुर्ग से हुडको की ओर जा रही थी। इसी दौरान हुडको की ओर से दो मोटर साइकिल नंबर CG 07 AT 2910 को लोकेश डहरे चला रहा था विक्रांत सिंह पीछे, बैठा हुआ था व MP 22 ME 6528 मोटर साइकिल को सिवनी मध्यप्रदेश निवासी 28 साल के यशवंत कोसले पिता मुन्नालाल कोसले चला रहा था सिवनी के ही 25 साल के देवसिंह मरकाम पिता रमई मरकाम सवार थे यशवंत व देवसिंह फ्लैक्स लगाने का काम करते थे फ्लाईओवर पर स्कॉर्पियो व दोनों मोटर साइकिल के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इससे एक मोटर साइकिल सवार लोकेश डहरे फ्लाईओवर से सीधे नीचे गिर गया और तीन लोग ऊपर में गंभीर रूप से घायल होकर पड़े रहे। हादसे में पुल से गिरे युवक लोकेश की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में विक्रांत सिंह जो कि सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह का भतीजा है, को भिलाई के स्पर्श हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं देवसिंह व यशवंत को मेकाहारा रायपुर भेजा गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पद्मनाभपुर पुलिस ने मृतक के शव को मरच्यूरी मे रखा दिया गया।बताया जाता है कि मृतक लोकेश डहरे और तीनों घायल दो मोटर साइकिल में सवार होकर एक नेता पुत्र के जन्मदिन का फ्लेक्स लगाने निकले थे। जिस स्कार्पियो ने इन मोटर साइकिल सवारों को ठोका,वह किसी मनोज कुट्टन के नाम पर आरटीओ में पंजीकृत है। स्कार्पियो में शराब की बोतल, गिलास, पानी और नमकीन मिलने से उसके चालक सहित अन्य सवार युवकों के नशे में होने की संभावना को बल मिल रहा है। डबरा पारा तिराहे पर स्कूटी सवार मां बेटे को डम्फर ने कुचला

खुर्सीपार थाना इलाके में डबरा पारा तिराहे पर गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। डम्फर की चपेट में आने से स्कूटी सवार मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा सुबह 7.30 बजे से 8 बजे के बीच की है। हादसे के बाद काफी देर तक जाम की स्थिति रही। खुर्सीपार पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को मरच्यूरी भेजा।खुर्सीपार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डाक बंगला पारा पुरैना निवासी अश्विनी मिश्रा अपनी मां शशि मिश्रा के साथ आज सुबह स्कूटी सीजी 07 / 2952 से घर से निकला। डबरा पारा चौक पर वह ट्रांसपोर्ट नगर रोड की ओर मुड़ा। इसी दौरान सामने से आ रही डम्फर सीजी 12 सी 0817 ने उसकी स्कूटी को जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सड़क पर शव के चिथड़े उड़ गए। हादसे की खबर मिलते ही सीएसपी विश्वास चन्द्राकर और टीआई दुर्गेश शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को समेटा और मरच्यूरी भेजा। इस दौरान डबरा पारा तिराहे पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। हादसे के बाद डम्फर चालक वाहन सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।


scroll to top