भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने की माँग, भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन बंद सुविधाओं को करे पुन: बहाल

IMG-20220303-WA1123.jpg

भिलाईनगर। भिलाई इस्पात मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने संयुक्त महामंत्री एवं मिल प्रभारी वशिष्ठ वर्मा के नेतृत्व में रेल मिल फिनीशिंग का दौरा कर वहां के कर्मचारियों से मुलाकात की। उपस्थित कर्मियों ने सेल के बेहतर कैश कलेक्शन तथा लगातार अच्छे परफॉर्मेंस जिसके कारण मुनाफा भी बढ़ रहा है खुशी जताते हुए कहा की इन सब में सेल कर्मचारियों का योगदान भुलाया नहीं जा सकता वर्तमान प्रॉफिट का फायदा सभी कर्मियों को मिलना चाहिए क्योंकि जब कंपनी घाटे में थी तब प्रबंधन में सुविधाओं में भारी कटौती की इसका परिणाम सभी की जेब पर पड़ा। लोगों ने मांग रखी फेस्टिवल एडवांस 25,000 दिया जाना चाहिए। फेस्टिवल लीव एनकैशमेंट जिसमें बंद कर दिया गया है उन्हें चालू किया जाना चाहिए व्हीकल लोन, मकान लोन पुनः चालू किया जाए।
इसी प्रकार मंथली इंसेंटिव को भी रिवाइज कर 10000 तक किया जाना चाहिए।
चर्चा के दौरान सीनियर कर्मचारियों ने अपना दर्द बयां किया की सेल ही एकमात्र ऐसा कंपनी है जहां s11 के बाद प्रमोशन बंद कर दिया गया है प्रबंधन को भी अपनी पॉलिसी में सुधार करते हुए E0 के 50% एग्जाम के द्वारा तथा 50 % सीनियर कर्मचारियों से बगैर एग्जाम के भरे जानी चाहिए।
आई मुख्य रूप से वशिष्ठ वर्मा प्रदीप पाल, जगजीत सिंह, भागीरथी चंद्राकर, सुरेंद्र गजभिए, राज किशोर साहू, रवि राम, लीलाधर दडवे, राजेश बघेल आदि थे

scroll to top