भिलाई नगर 04 मार्च 2022 :- नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के करदाताओ को सुविधा देने के लिए शासकीय अवकाश के दिनों में भी संपत्तिकर जमा करने के लिए काउंटर पूरे मार्च माह में खुला रहेगा। केवल होली अवकाश के दिन 18 मार्च को ही काउंटर बंद रहेगा। पिछले शनिवार अवकाश को काउंटर खुला रखा गया था जिसमें कई लोगों ने अपना टैक्स जमा किया है।कई दफा करदाताओं को कार्य दिवस के दौरान संपत्तिकर जमा करने के लिए पृथक से समय निकालना पड़ता है, कार्य दिवस के दौरान कई कार्यालयीन व्यस्तता के कारण संपत्तिकर के काउंटर पहुंच भी नहीं पाते है। अब ऐसे करदाता अवकाश के दिन अपना संपत्तिकर एवं अन्य टैक्स जमा कर पाएंगे। रविवार एवं अन्य अवकाश के दिनों में निगम मुख्य कार्यालय के अलावा जोन क्रमांक एक नेहरू नगर कार्यालय, जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर कार्यालय, जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर कार्यालय एवं जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर कार्यालय पहुंचकर भी टैक्स जमा किया जा सकता है। निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत टैक्स वसूली के निर्देश दिए हुए हैं। टैक्स वसूली पूर्ण करने को लेकर निगम आयुक्त लगातार अधिकारियों को निर्देशित कर रहे है। बकायेदारों पर वसूली के लिए सख्ती से कार्रवाई की जा रही है और लाखों रुपए की टैक्स की वसूली हो चुकी है। वित्तीय वर्ष की समाप्ति को देखते हुए टैक्स वसूली के लिए निगम भिलाई द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। मार्च माह की अंतिम तारीख के पूर्व संपत्ति कर जमा करने मुनादी के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, वही शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है।मार्च माह के बाद टैक्स जमा करने वाले करदाताओं को देना होगा 18% अधिभार वित्तीय वर्ष के माह की अंतिम तारीख तक टैक्स जमा करने वालों को अधिभार नहीं देना होगा। परंतु 31 मार्च के बाद टैक्स जमा करने वाले करदाताओं को 18% अधिभार और शास्ती शुल्क देना होगा। करदाता सही समय पर टैक्स जमा कर ले तो अधिभार से बच सकते हैं।ऑनलाइन जमा कर सकते हैं टैक्स टैक्स जमा करने वाले करदाता www.cgsuda.com में ऑनलाइन पेमेंट को क्लिक करके भिलाई मुंसिपल कारपोरेशन का चयन करने के उपरांत वार्ड एवं अपना आईडी नंबर डालकर डेबिट क्रेडिट एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट जमा कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर टैक्स की वर्षवार जानकारी भी देख सकते हैं। ऑनलाइन में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 18001216505 पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
You may also like...
CMA में उत्तीर्ण छात्रों के माता- पिता का किया गया सम्मान: डॉ.संतोष राय…
भिलाई नगर 29 अक्टूबर 2022 सी.ए./सी.एम.ए./सी.एस. में शानदार परीक्षा परिणाम देने वाली संस्था डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट द्वारा सी.एम.ए. मे उत्तीर्ण होने वाले छात्रो के माता-पिता का सम्मान 29 अक्टूबर को होटल अमित पार्क, भिलाई…
बीएसपी द्वारा रावघाट खदान क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करने हेतु खोडग़ाँव में स्वास्थ्य केंद्र भवन की स्थापना हेतु भूमिपूजन सम्पन्न
भिलाईनगर। संयंत्र की रावघाट लौह अयस्क खनन परियोजना में संयंत्र द्वारा वर्षों से निभाई जा रही निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) गतिविधियां के अंतर्गत खनन प्रभावित ग्राम एवं जिले के अन्य गांवों में पेयजल व्यवस्था, नारायणपुर/अबूझमाड़…
बोरे बासी ब्रेकिंग: विधायक, महापौर, सभापति, आयुक्त, एमआईसी मेंबर, जोनाध्यक्षों एवं पार्षदों ने खाई श्रमिकों के साथ मिलकर बोरे बासी, बोरे बासी खाकर मजदूरों का बढ़ाया मान…. मजदूरों के सम्मान में सीएम की पहल सराहनीय: महापौर नीरज पाल…बटकी मा बासी और चुटकी मा नून, बोरे बासी खाय ले गर्मी में मिलत हे सुकून….
भिलाई नगर 01 मई 2022:- विधायक, महापौर, सभापति, आयुक्त, एमआईसी मेंबर, जोनाध्यक्षों एवं पार्षदों ने खाई श्रमिकों के साथ मिलकर बोरे बासी, बोरे बासी खाकर मजदूरों का बढ़ाया मान…. मजदूरों के सम्मान में सीएम की…
मुआवजे की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद की क्रमिक भूख हड़ताल का चौथा दिन….. विहिप अध्यक्ष राजीव चौबे ने स्व.चंद्रशेखर ठाकुर परिवार को 51000 की सहायता राशि दी…
भिलाई नगर 22 सितंबर 2023 :-‘ विश्व हिन्दु परिषद की क्रमिक भूख हड़ताल का चौथा दिन,विश्व हिन्दु परिषद के अध्यक्ष राजीव चौबे ने पीड़ित परिवार को दी 51 हजार की सहायता राशि……. लचर कानून व्यवस्था…