भिलाई नगर 04 मार्च 2022 :- नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के करदाताओ को सुविधा देने के लिए शासकीय अवकाश के दिनों में भी संपत्तिकर जमा करने के लिए काउंटर पूरे मार्च माह में खुला रहेगा। केवल होली अवकाश के दिन 18 मार्च को ही काउंटर बंद रहेगा। पिछले शनिवार अवकाश को काउंटर खुला रखा गया था जिसमें कई लोगों ने अपना टैक्स जमा किया है।कई दफा करदाताओं को कार्य दिवस के दौरान संपत्तिकर जमा करने के लिए पृथक से समय निकालना पड़ता है, कार्य दिवस के दौरान कई कार्यालयीन व्यस्तता के कारण संपत्तिकर के काउंटर पहुंच भी नहीं पाते है। अब ऐसे करदाता अवकाश के दिन अपना संपत्तिकर एवं अन्य टैक्स जमा कर पाएंगे। रविवार एवं अन्य अवकाश के दिनों में निगम मुख्य कार्यालय के अलावा जोन क्रमांक एक नेहरू नगर कार्यालय, जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर कार्यालय, जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर कार्यालय एवं जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर कार्यालय पहुंचकर भी टैक्स जमा किया जा सकता है। निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत टैक्स वसूली के निर्देश दिए हुए हैं। टैक्स वसूली पूर्ण करने को लेकर निगम आयुक्त लगातार अधिकारियों को निर्देशित कर रहे है। बकायेदारों पर वसूली के लिए सख्ती से कार्रवाई की जा रही है और लाखों रुपए की टैक्स की वसूली हो चुकी है। वित्तीय वर्ष की समाप्ति को देखते हुए टैक्स वसूली के लिए निगम भिलाई द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। मार्च माह की अंतिम तारीख के पूर्व संपत्ति कर जमा करने मुनादी के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, वही शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है।मार्च माह के बाद टैक्स जमा करने वाले करदाताओं को देना होगा 18% अधिभार वित्तीय वर्ष के माह की अंतिम तारीख तक टैक्स जमा करने वालों को अधिभार नहीं देना होगा। परंतु 31 मार्च के बाद टैक्स जमा करने वाले करदाताओं को 18% अधिभार और शास्ती शुल्क देना होगा। करदाता सही समय पर टैक्स जमा कर ले तो अधिभार से बच सकते हैं।ऑनलाइन जमा कर सकते हैं टैक्स टैक्स जमा करने वाले करदाता www.cgsuda.com में ऑनलाइन पेमेंट को क्लिक करके भिलाई मुंसिपल कारपोरेशन का चयन करने के उपरांत वार्ड एवं अपना आईडी नंबर डालकर डेबिट क्रेडिट एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट जमा कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर टैक्स की वर्षवार जानकारी भी देख सकते हैं। ऑनलाइन में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 18001216505 पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
You may also like...
नौकरी लगाने के नाम पर एक करोड़ की धोखाधड़ी के दो आरोपी गिरफ्तार…..
00 छावनी थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता…..
00 SP ने पत्रकार वार्ता में किया मामले का खुलासा
भिलाईनगर 16 दिसंबर 2022 / नौकरी लगाने के नाम पर आरोपी लगभग एक करोड़ रूपये के धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। छावनी थाना पुलिस की अलग अलग टीम ने…
OA ELECTION BREAKING :- BSP आफिसर्स एसोसिएशन का चुनाव 8 सितंबर को…. अध्यक्ष महासचिव कोषाध्यक्ष 43 जोनल प्रतिनिधियों का होगा चुनाव….2409 मतदाता चुनेंगे नए प्रतिनिधि….
भिलाई नगर 18 अगस्त 2023 :- आफिसर्स एसोसिएशन, बीएसपी में चुनाव तिथि घोषित चुनाव अधिकारियों ने चुनाव की अधिसूचना जारी की अमूल्य प्रियदर्शी संदीप कुमार झा सुभाष पटेल के हस्ताक्षर से चुनाव अधिसूचना जारी कर…
भिलाई इस्पात संयंत्र के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट द्वारा नेवई क्षेत्र में भू माफिया और अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध किया गया बेदखली कार्यवाही
भिलाईनगर 7 फरवरी 2024 :- सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के प्रवर्तन अनुभाग द्वारा, माननीय संपदा न्यायालय के आदेश प्रकरण क्रमांक – 417/2023 के अनुपालन में, 07 फरवरी 2024 को दोपहर 12:30 बजे, नेवई के भू माफिया और अवैध कब्जाधारियों के विरूध्द बेदखली कार्यवाही, भारी…
सिविक सेंटर में हाइटेक और इकोफ्रेंडली पार्किंग जोन होगी तैयार, अर्जुन रथ परिसर के सौंदर्यीकरण सहित करोड़ों रूपयो से सिविक सेंटर की बदलेगी तस्वीर….-विधायक देवेन्द्र यादव एवं महापौर नीरज पाल ने विकास कार्य का जायजा लेकर मास्टर प्लान तैयार करने के दिये निर्देश
भिलाईनगर 25 जनवरी 2022:- शहर के सेंटर ऑफ एट्रेक्शन एवं शहर के सबसे व्यवस्तम स्थल सिविक सेंटर में हाइटेक और इकोफ्रेंडली पार्किंग जोन तैयार होगा। सिविक सेंटर की तस्वीर बदलने की विधायक देवेन्द्र यादव की…