क्राईम साईबर ब्रेकिंग…. अपराधों पर लगाम लगाने राजधानी रायपुर, बिलासपुर एवं दुर्ग जिले में क्राईम और साईबर अपराधों की स्पेशल युनिट का होगा गठन

breakingnew.jpg


रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे अपराध और साईबर क्राईम को देखते हुए राज्य सरकार ने पुन: एक बार एन्टी क्राईम और साईबर युनिट गठन करने के निर्देश जारी किये हैं। छत्त्ीसगढ़ शासन के गृह विभाग के अवर सचिव मनोज श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से आज 4 मार्च को जारी आदेश के अनुसार पुलिस मुख्यालय के प्रस्तावानुसार पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर, रायपुर एवं दुर्ग रेंज मुख्यालयों के जिले राजधानी रायपुर के अलावा न्यायधानी बिलासपुर एवं दुर्ग जिले में इन दो युनिटों का गठन का निर्देश दिया गया है। इस आदेश में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि, इन दोनों युनिट में अतिरिक्त पुलिस बल का गठन नहीं किया जायेगा, जिले के पुलिस बल से ही इन दोनों युनिट में तैनाती की जायेगी। जारी आदेश के अनुसार तीनों जिले के पुलिस अधीक्षक की निगरानी में एन्टी क्राईम और साईबर युनिट का गठन किया जायेगा। वहीं रेंज के पुलिस महानिरीक्षक इन दोनों युनिट की मॉनीटरिंग करेंगे।


scroll to top