बीएसपी के प्रवर्तन विभाग ने हटाये 22 अवैध कब्जे, बीएसपी हाई टेंशन लाईन की पाईप पर बस गई थी बस्ती

todfod3.jpg


भिलाईनगर। भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रवर्तन विभाग के टीम ने आज उतई रोड किनारे बेजा कब्जा पर हल्ला बोल करते हुए लगभग 22 मकान गिराये भारी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रवर्तन विभाग ने 22 घर, दुकान और गुमटियों को तोड़ दिया। इस दौरान बेजा कब्जा करने वालों ने विरोध करने की कोशिश की किन्तु भारी पुलिस बल के सामने उनकी एक न चली।


प्रवर्तन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार टाउनशिप के मरोदा सेक्टर में जे पॉकेट का क्षेत्र जो कि मरोदा से उतई जाने वाले हाईवे के किनारे बसा है जहाँ दो पाईप लाईन बिछाई गई है इन पाईप लाईन के ऊपर लोगों ने मिट्टी पाटकर मकान और दुकान का निर्माण कर लिया है। बीएसपी प्रबंधन के अनुसार उपरोक्त क्षेत्र में एक पाईप लाईन से 11 किलोवाट क्षमता की तीन ईलेक्ट्रीकल लाईन बिछी हुई है वहीं दूसरी पाईपलाईन से पेयजल सप्लाई होती है। ईलेक्ट्रीकल वाली पाईपलाईन में कई बार छुटपुट मरम्मत के दौरान अवैध कब्जे की वजह से दिक्कतें आती थी। खतरे के बीच बसे इन कब्जाधारियों को हटाने के लिए निगम ने कई दफा नोटिस जारी किया उसके बाद भी जब नहीं हटे तो उनके खिलाफ तोडफ़ोड़ की कार्यवाही की गई।

इस तोडफ़ोड़ की कार्यवाही में टाउनशिप के उप महाप्रबंधक के.के.यादव के नेतृत्व में 23 लोगों की टीम पहुँची थी। इस दौरान तोडफ़ोड़ दस्ते के साथ कोई अनहोनी या मारपीट की घटना न हो इसके मद्देनजर प्रशिक्षु आईपीएस वैभव बैंकर, सीएसपी भिलाईनगर राकेश कुमार जोशी, भिलाईनगर के थाना प्रभारी मोतीलाल शुक्ला, भट्ठी के थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा, नेवई की थाना प्रभारी भारती मरकाम, उतई थाना प्रभारी नवी मोनिका पाण्डेय, खुर्सीपार थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा, कार्यपालक मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र शुक्ला के साथ लगभग 35 से 40 पुलिस बल मौजूद था।


scroll to top