सूरजपुर। थानों में लंबित अपराध, गुम इंसान, मर्ग, शिकायतों की विस्तृत जानकारी लेकर उनके निराकरण में तेजी लाने, जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा अपराध पर अंकुश लगाने, समंस वारंट की तामिली का स्तर में बढ़ोत्तरी, अवैध कार्यो के विरूद्व सख्ती से कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश अग्रवाल ने जिले के पुलिस अधिकारियों की क्राईम मीटिंग शुक्रवार 04 मार्च 2022 को जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में ली।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने थाना चौकी प्रभारियों से पुराने लंबित सभी अपराधों की विस्तृत जानकारी ली और थाना प्रभारियों को उनके निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये इसी प्रकार उन्होंने लंबित चालान एवं शिकायतों की विधिसम्मत जांच समय पर करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। थाना-चौकी प्रभारियों को कहा कि संज्ञेय अपराध की सूचना पर त्वरित एफआईआर दर्ज करें इसमें किसी प्रकार की कोताही ना बरते साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द सुनिश्चित करें, जुआ-शराब, अवैध कार्यो के विरूद्व कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने, चोरी-नकबजनी सहित अन्य मामलों की रोकथाम व ऐसे लोगों पर बारीकी से निगाह रखने के लिए आदतन अपराधियों का निगरानी हिस्ट्रीशीट जल्द खोलने के निर्देश दिए।
उन्होंने महिला संबंधी अपराधों को निकाल जल्द करने, पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को प्रतिदिन थाना-चौकी का आकस्मिक निरीक्षण करने, अधिनस्थों को अच्छे कार्यो हेतु प्रोत्साहित कर बेहतर कार्य लिए जाने एवं उनसे नियमित तौर पर दिनचर्या के कार्यो, उनकी समस्या से अवगत हो निराकरण हेतु अवगत करानेे के निर्देश दिए। उन्होंने थाना-चौकी प्रभारियों को कहा कि सदैव अच्छे कार्यो हेतु तत्पर रहे और उसे करते रहें, बैंकों की नियमित चेकिंग एवं उसके आसपास पुलिस बल की मौजूदगी बनाए रखे, बैंक के शाखा प्रबंधकों से मुलाकात कर बैंक की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित कराए, निगरानी बदमाशों की नियमित जांच किए जाने, सूचना तंत्र को मजबूत करने तथा नियमित व प्रभावी रूप से पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिये है। बैठक में कई मामलों के फरार आरोपी दिगर राज्य के होने की जानकारी पर उन्होंने नियमानुसार अनुमति प्राप्त कर पुलिस टीम को जल्द रवाना किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने विशेष तौर पर कहा कि आगामी दिनों में विधान सभा सत्र के मद्देनजर सभी थाना-चौकी प्रभारी अपना मुख्यालय बिना अनुमति के नहीं छोडेंगे, चाही गई जानकारी समय पर उपलब्ध कराते हुए क्षेत्र में एलर्ट रहेंगे, आम जनता पुलिस से आशा करती है कि उनके समस्याओं का निराकरण समय पर हो इसलिये सभी आवश्यक कार्य करें, महिला सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस के अभिव्यक्ति एप के प्रचार-प्रसार एवं नागरिकों को ठगी से बचाने के लिए सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर दिया जाए, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में धोखाधड़ी से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ ही क्षेत्र में कड़ी निगाह बनाए रखने, अवैध नशीली दवाओं तथा मादक पदार्थ के कारोबार को जड़ से उखाड़ फेंकने हेतु सार्थक कदम उठाने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, ट्रेनी आईपीएस संदीप कुमार पटेल, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी ओडग़ी राजेश जोशी, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर, डीएसपी नंदिनी ठाकुर, डीएसपी ए.के.जोशी, जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी, जिले के थाना चौकी प्रभारी सहित पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।