शंकराचार्य महाविद्यालय में लता मंगेशकर एवं बप्पी लहरी की याद में 15 दिवसीय गायन प्रशिक्षण कार्यशाला

4-scaled.jpg


भिलाईनगर। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी के कला संकाय द्वारा आयोजित सुश्री लता मंगेशकर एवं बप्पी लहरी की याद में स्वरांजली मेरी आवाज ही पहचान है विषय पर 15 दिवसीय सर्टिफिकेट गायन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 15 फरवरी 2022 से 1 मार्च 2022 तक किया गया। कार्यशाला के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पी.टी.उल्लास, वरिष्ठ कलाकार सांस्कृतिक विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय शुक्ला, छत्तीसगढ़ी लोक गायक एवं लोक संगीत, भिलाई इस्पात संयंत्र उपस्थित थे। इस कार्यशाला के संरक्षक के रूप में महाविद्यालय के निदेशक एवं प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह एवं डॉ.जे.दुर्गा प्रसाद राव थे।

इस गायन प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में दिपेन्र्द हलदर, मशहूर शास्त्रीय एवं सुगम संगीतज्ञ भिलाई एवं रामचंद्र सर्पे ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों का गायन सुने एवं उनका आंकलन किया तथा जहां पर कुछ कमियां लगी उनमें सुधार करने के लिए प्रतिभागियों को प्रेरित किया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि अजय शुक्ला ने भी संबोधित किया। महाविद्यालय के निदेशक एवं प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह ने समारोह में उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि महाविद्यालय निरंतर विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम शिक्षण के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी आगे बढ़ाने की कोशिश करते रहते है।


महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि महाविद्यालय के कला संकाय द्वारा आयोजित इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य भारत रत्न से सम्मानित स्वर्गीय सुश्री लता मंगेशकर एवं बप्पी लहरी को श्रद्धांजलि अर्पित करना तथा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम शिक्षण के साथ-साथ गायन के क्षेत्र में भी अपनी एक पहचान बनाने की ओर अग्रसर करना था। इस 15 दिवसीय कार्यशाला में महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ-साथ गायन के क्षेत्र में रुचि रखने वाले महाविद्यालय के बाहर के सम्मानीय लोगों ने भी गायन का प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति भी दिये ।

मुख्य अतिथि उल्लास कुमार एवं अजय शुक्ला तथा संगीत शिक्षक दीपेंद्र हालदार, चलपति राव एवं रामचंद्र सरपे ने खूबसूरत अतिथि प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में 15 दिवसीय कार्यशाला में प्रशिक्षित होने वाले सभी प्रतिभागियों को महाविद्यालय द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमेन आई. पी. मिश्रा अध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा ने बधाई एवं शुभकामनायें दी।


scroll to top