भिलाईनगर। एमआईसी सदस्य कोसानगर वार्ड 5 के युवा पार्षद संदीप निरंकारी वार्ड में पानी के लो प्रेशर की आ रही शिकायतों के मद्देनजर आज सुबह 6 बजे ही वार्ड में पहुँचकर निगम के नलों में आ रहे पानी के प्रेशर से साक्षात अवगत होते हुए तत्काल निगम के अधिकारी आलोक पसीने को वार्ड में बुलवाकर वार्ड के विभिन्न जगहों पर नलों में आ रहे लो प्रेशर की समस्याओं से अवगत कराते हुए तत्काल उसके समाधान करने के निर्देश दिये। इस दौरान वार्ड वासियों के साथ उन्होंने हमेशा की तरह आज भी अपने वार्ड के विभिन्न गली मोहल्लों में भ्रमण करते हुए पेयजल की गहराती किल्लत एवं समस्याओं से रूबरू हुए।
इस दौरान वार्ड पार्षद संदीप निरंकारी ने इस प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए कहा कि, ये उनकी पहचान रही है कि, वे जिस काम को हाथ में लेते हैं उसे अंजाम तक पहुँचाते हैं। उन्होंने कहा कि, मार्च के प्रथम सप्ताह में ही कोसानगर वार्ड में पेयजल की समस्या गहराती जा रही है, नलों में प्रेशर नहीं आ रहा है और वार्ड में लगे हैण्डपम्प अभी से जवाब देने लगे हैं। पर्याप्त पानी न आने से वार्ड वासियों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है।
इस दौरान वार्ड की महिलाओं ने बताया कि, वार्ड के अधिकतर नलों में पानी का प्रेशर नहीं के बराबर रहता है लोग बमुश्किल एक-दो बाल्टी पानी ही नलों से भर पा रहे हैं हम वार्ड वासियों को निस्तारी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। भीषण गर्मी आने के पूर्व ही पेयजल की समस्या का गहराना निगम प्रशासन के खोखले दावे की पोल खोल रहा है। पार्षद संदीप निरंकारी समस्याओं से अवगत हुए और उन्होंने निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर तत्काल पेयजल संकट से उबारने का निर्देश दिया।