अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत दो लाख पांच हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार कीमती 5,00000 पांच लाख रुपये और 03 नग मोबाइल की कीमत 30,000 तीस हजार रुपये को पुलिस ने किया जप्त।
कुल 7 सात लाख 35,000 पैतीस हजार का मशरुका जप्त
दुर्ग। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग ओ.पी.पाल के निर्देशन एवं कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक श्री रमाकांत तिवारी के कुशल नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारी गणों के आदेशानुसार अवैध शराब, तस्करी एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था। जिस पर विश्वसनीय मुखबीर से आज दिनांक-04/03/2022 को सूचना प्राप्त हुआ कि रायपुर जबलपुर मुख्य मार्ग पर रायपुर से जबलपुर की ओर आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार जिसमें बैठे लोगों की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही हैं,
उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक श्री रमाकांत तिवारी द्वारा उक्त सूचना को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुवे प्राप्त दिशा निर्देशों के आधार पर हमराह स्टाफ के साथ भोरमदेव तिराहा मुख्य मार्ग पर चलित बेरिकेटिंग के माध्यम से संदिग्ध स्वीफ्ट डिजायर कार को रुकवाकर कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुवे स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक OD 02 AK 7534 कि तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन के पीछे डिक्की में छुपा कर रखे हुए खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ एक बोरे में मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 21.430 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त कर आरोपी 01. दु:खीश्याम दिगल पिता सुदर्शन दिगल उम्र 25 वर्ष साकिन बाघडोगरी थाना गुच्छापड़ा जिला कंधमाल उड़ीसा। 2. ज्योतिकान्त दिगल पिता जगदीश दिगल उम्र 22 वर्ष साकिन डिमरीगुड़ा थाना फिरिगिया जिला कंधमाल उड़ीसा 3.पालस आमश पिता भैदयनाथ आमश उम्र 27 वर्ष साकिन कामनिपहर थाना फिरिगिया जिला कंधमाल ओडिसा को गिरफ्तार किया गया।
कुल वजनी मादक पदार्थ गांजा 21.430 किलोग्राम कुल कीमत 2,05,000 दो लाख पांच हजार रूपये को जप्त किया गया, एवं घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट डिजायर कार वाहन कुल कीमती 05 पांच लाख एवं 03 नग मोबाइल कीमत 30,000 तीस हजार रूपये को जप्त किया गया। कुल जुमला 7 लाख 35 हजार जप्त किया गया है आरोपियों पर उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस टीम के द्वारा आरोपियो से पूछताछ करने पर गांजा को अवैध तस्करी करते हुए धन लाभ अर्जित करने हेतु उड़ीसा की ओर से ले जाकर दतिया ( मध्य प्रदेश) की ओर जिलों में खपाने की तैयारी में थे। उक्त कार्यवाही में जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक रमाकांत तिवारी के कुशल नेतृत्व में थाना बोड़ला पुलिस टीम से उप निरीक्षक मरकाम सहायक उप निरीक्षक राजेश्वरी ठाकुर सम्पूर्ण थाना स्टाप, व डायल 112 के कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।