जीपीएम। पुलिस नियंत्रण कक्ष गौरेला में पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल द्वारा बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा के अध्यक्षता में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के बस तथा ट्रक वाहनों के स्वामी तथा संचालकों का बैठक आहूत करने निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में बैठक में उपस्थित आए बस एवं ट्रक मालिकों संचालकों को सर्वप्रथम बैठक की अध्यक्षता कर रही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही श्रीमती अर्चना झा द्वारा संबोधित करते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने बस एवं ट्रक के चालको का स्वास्थ्य परीक्षण, वाहनों का परीक्षण कराने ,वाहनों को संयमित ढंग से चलाने हेतु चालकों को समझाइश देने हेतु वाहन स्वामियों संचालकों को अवगत कराया गया।
तेज एवं अनियंत्रित ढंग से वाहन नहीं चलाने, नशे का सेवन कर वहां नहीं चलाने एवं वाहन संबंधित सभी दस्तावेज वाहन चालक के पास रखने समझाइश दी गई तथा सभी वाहनों में सुरक्षा मापदंडों को पूर्ण रखने, बसों में ड्राइवर सीट के पीछे पुलिस कंट्रोल रूम, महिला सेल, अभिव्यक्ति ऐप के बारे में स्पष्ट रूप से उल्लेख करने जिससे कि महिलाएं अपने आप को बस में पूर्ण रूप से सुरक्षित महसूस कर सकें करने समझाइश दी गई बैठक में उपस्थित एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा ने बस संचालकों को बस चालकों से बस का चालन करते समय सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु सड़क संबंधी परेशानियों को जानकर अवगत कराने हेतु बताया गया जिससे कि उक्त परेशानी के बारे में जानकर अलग से बैठक आहूत कर उक्त परेशानियों को दूर किया जा सके ।
बैठक में उपस्थित एसडीओपी अशोक वाडेगावकर द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु सभी वाहन मालिक को समझाइश दी गई कि वाहन चालक नियंत्रित गति से वाहन चलाएं,यातायात के नियमों का पालन करने एवं पुलिस विभाग का सहयोग करने हेतु समझाइश दी गई बैठक में उपस्थित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के ट्रैफिक प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह द्वारा बैठक में उपस्थित वाहन स्वामियों संचालकों को यातायात के समस्त नियमों का पालन करते वाहन चलाने चलवाने की समझाइश दी गई। बैठक में जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के बस संघ अध्यक्ष भरत राजपूत ,ट्रक संघ अध्यक्ष निर्माण जायसवाल ,भूपेंद्र सिंह राठौर, श्याम साहू मोहसिन खान, मुकेश कुमार जायसवाल, नीलेश गुर्जर, संजय गुप्ता, मनीष सिंह, नितिन अग्रवाल, प्रभात राय, मोहम्मद इलियास, संदीप गुप्ता, मुरारी गुप्ता, अभिषेक राजपूत उपस्थित हुए।