भिलाईनगर। शहर के रूंगटा डेंटल कॉलेज में दंत चिकित्सा के क्षेत्र में आधुनिकीकरण के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए सीबीसीटी मशीन का उदघाटन किया गया। छत्तीसगढ़ में सीबीसीटी मशीन स्थापित करने वाला पहला डेंटल कॉलेज बना और ये उपलब्धि हासिल की। दंत चिकित्सा के क्षेत्र बेहद कारगार साबित होने वाले सीबीसीटी मशीन का आज भिलाई निगम के महापौर श्री नीरज पाल कॉलेज प्रबंधकों की उपस्थिति में फीता काटकर मशीन को शुभारंभ कर चिकित्सक और दंत चिकित्सा के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
कुरूद रोड स्थित संजय रूंगटा कॉलेज में डेंटल विभाग में दंत चिकित्सा के आधुनिकीकरण विषय पर राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन तथा दंत चिकित्सा के लिए आधुनिक मशीन का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर नीरज पाल रहे उन्होंने सीबीसीटी मशीन और सेमीनार का शुभारंभ किया और दंत चिकित्सकों की टीम तथा विद्यार्थियों को शुभकानाएं दी और अच्छा डेंटल डॉक्टर बनकर अपना, समाज और शहर का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किए। महापौर नीरज ने आगामी समय में रुंगटा कॉलेज के साथ शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र भिलाई के प्रयासरत रहेंगे। इस दौरान उन्होंने डेंटल के विद्यार्थियों से रूबरू होते हुए उनके कई सवाल के जवाब दिए। कार्यक्रम में रूंगटा कॉलेज के चेयरमेन संजय रूंगटा, डायरेक्टर साकेत रूंगटा, कॉलेज के डीन कार्तिककृष्ण, वाईस डीन डॉ. दीपक, डेंटल विभागाध्यक्ष डॉ. गणपति, निगम से प्रभारी सहायक अभियंता एवं महापौर के निज सचिव वसीम खान सहित बड़ी संख्या में कॉलेज के प्रोफेसर एवं डेंटल के विद्यार्थी उपस्थित थे।
सस्ते दर मिलेगी नागरिको को मिलेगी सीबीसीटी की सुविधाएं –
रूंगटा डेंटल कॉलेज के प्रोफेसर ने बताया कि कॉलेज में स्थापित किए गए सीबीसीटी मशीन दंत चिकित्सा के क्षेत्र में कॉफी कारगर साबित होगा। यह मशीन दंत के इलाज के लिए डिजिटल एवं आधुनिक मशीन है। इस मशीन का लाभ यहां दंत का इलाज के लिए आने वाले मरीजो को भी मिलेगा। मशीन दंत, जबड़े एवं क्रिनोफेशियल का इमेज बहुत ही सस्ते दरो पर उपलब्ध रहेगा।