भिलाई नगर 05 फरवरी 2022:- स्मृति नगर पुलिस चौकी ने आत्महत्या के एक मामले मे मृतक के सुसाइड नोट के आधार पर सब्जी व्यवसायी सहित अन्य लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अपराध क्रमांक 179/2022 भादवि की धारा 306, 34 के तहत अपराध दर्ज किया। फिलहाल दोनों आरापी फरार हैं। शहर मे जमीन खरीदी बिक्री का काम करने वालों के हौसले इतने बुलंद है कि वे रजिस्ट्री करने के बाद भी मकान हैंडओवर नहीं करते हैं। आरोपी ने मकान के पूरे पैसे लेकर रजिस्ट्री भी कर दी, लेकिन 10 साल से मकान हैंडओवर नहीं कर रहा था। वहीं दूसरे आरोपी ने मंडी का काम देने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए ।
स्मृति नगर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक युवराज देशमुख ने बताया कि कुरुद रोड कोहका निवासी निर्भय यादव (45 साल) ने डालेष देशमुख से 30 लाख रुपए में मकान खरीदा था और अभिषेक गौर को मंडी काम करने के नाम पर 15 लाख रुपए दिए थे। डालेष रजिस्ट्री हो जाने के बाद भी पिछले 10 सालों से उसे मकान हैंडओवर नहीं कर रहा था। साथ ही अभिषेक गौर ने 20 दिनों में पैसे वापस करने का वादा किया लेकिन वापस नहीं दिए। निर्भय ने यह रकम कर्ज पर लेकर दी थी। पैसा वापस न मिलने और कर्जदारों के दबाव के चलते निर्भय मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया था। बीते 1 मार्च को उसने अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि निर्भय ने खुदकुशी डालेष देशमुख, अभिषेक गौर और कर्जदारों के दबाव में किया है।
उन्होंने बताया कि निर्भय हर समय घर में खुदकुशी कर लेने की बात कहता था । वह कहता था कि उसे न तो मकान ही मिल रहा न पैसा। अभिषेक भी पैसा देने में आनाकानी कर रहा है। दबाव बनाने पर देख लेने की धमकी मिलती है। इससे वह काफी परेशान हो गया है और अब जीने की इच्छा नहीं है। पुलिस ने परिजनों के बयान और सुसाइड नोट के आधार पर डालेष देशमुख, अभिषेक गौर व अन्य के खिलाफ धारा 306, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस एक बुकी सहित कई बड़े नामों को कर रही छिपाने की कोशिश
निर्भय यादव ने जब खुदकुशी की थी तो उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला था। उस सुसाइड नोट में 8 लोगों का नाम है। इसमें 6 लोगों से पैसा लेने और 2 लोगों को पैसा देने की बात लिखी गई थी। निर्भय ने बताया कि वह इन्हीं चार कर्जदारों और लेनेदारों से परेशान होकर खुदकुशी कर रहा है। ऐसे में पुलिस ने सिर्फ दो लोगों के नाम एफआईआर दर्ज की है, जो समझ से परे हैं। लोगों का कहना है कि 6 नाम जो छिपाए जा रहे हैं वह बड़े चेहरे है एक बुघकी सहित 6 लोग है जिनके नाम सुसाइड नोट मे उल्लेख है।