राजनांदगांव। प्रार्थिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया की अज्ञात मोबाईल नंबर 8210096460 के धारक द्वारा प्रार्थिया के मोबाईल फोन व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज व फोटो वायरल किया गया था जो बहुत हीआपत्तिजन है। रिपोर्ट पर अज्ञात मोबाईल नंबर 8210096460 के धारक के विरूध्द अपराध क्रमांक 138/2020 धारा 67(क) सूचना प्रौधोगिकीय अधिनियम कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश बढई एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन पर निरीक्षक शिव चन्द्रा थाना प्रभारी डोंगरगढ़ के द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये, तत्काल अज्ञात मोबाईल नंबर 8210096460 के धारक का नाम पता व लोकेशन तकनीकि शाखा राजनांदगांव टीम के सहयोग से प्राप्त कर कॉल डिटेल का अवलोकन किया गया। मोबाईल धारक देवधर झारखंड का रहने वाला मिला, वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन व अनुमति प्राप्त कर तत्काल पुलिस टीम देवधर झारखंड रवाना किया।
स्थानीय पुलिस की मदद से रेड कार्यवाही कर आरोपी बबलू राउत उर्फ महावीर राउत पिता मोहन राउत उम्र 26 साल निवासी उमापति बनर्जी रोड कास्टर टाउन वार्ड नं. 20 देवधर थाना कोतवाली देवधर को पकडा गया। जिन्हे हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने मोबाईल फोन से अश्लील मैसेज व फोटो वायरल करना स्वीकार कराते हुये उक्त मोबाईल फोन को जप्त कराये है।
आरोपी के विरूध्द पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में सउनि राम कृष्ण अनंत, प्र.आर. 659 सियाराम धुर्वे, आर. 70 प्रमोद करियारे, आर.1666 राकेश मंडावी की भूमिका सराहनीय रहा है।