एस.आर. हॉस्पिटल चिखली दुर्ग द्वारा आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आज तीसरा एवं अंतिम दिवस

sr001121.jpg


भिलाईनगर। 06 मार्च को डायल 112 के कर्मचारियों व उनके परिजन का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर दोपहर 11 बजे से 3 बजे तक आयोजित किया गया द्य नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के तीसरे दिन डायल 112 के 40 कर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों का परीक्षण विभिन्न विभाग के डॉक्टरों द्वारा किया गया। आयोजित तीन दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में कुल 180 वाहन चालको एवं उनके परिवार के सदस्यों ने भरपूर लाभ लिया ।


पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अनंत कुमार साहू कविलास टंडन एडिशनल एसपी ने अस्पताल के सफाई कर्मचारी धर्मेंद्र देवांगन का किया सम्मान। आज के कार्यक्रम में बतौर अतिथि अनंत कुमार साहू एडिशनल एस.पी.(दुर्ग ग्रामीण) एवं कविलास टंडन एडिशनल एस.पी (ट्राफिक) दुर्ग उपस्थित हुये ।
हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि एस.आर. हॉस्पिटल की ओर से आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 112 के वाहन चालक एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए अत्यंत ही लाभदायक शिविर रहा। हॉस्पिटल के सभी देवदूत स्टाफ के सेवा कार्य की प्रशंसा की अस्पताल में सेवाएं प्रदान करने वाले समस्त देवदूतों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप सभी देवदूत मानव सेवा करते हुए प्राण बचाने वाले सम्मानितगढ़ हैं। यह भी कहा की जब भी अवसर पड़े तो दुर्ग पुलिस आप लोगों की मदद के लिए 24 घंटे तत्पर रहेगी कहां की जिले में लायन आर्डर बनाए रखना हमारा प्रमुख कार्य है ।


इस नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सभी 112 के चालको एवं परिवार के सदस्यों का फुल बॉडी चेकअप, खून,पेशाब जांच, ई.सी.जी., एक्स-रे, दवाइयाँ एवं चश्मा पूर्णत: नि:शुल्क प्रदान किया गया। नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर मेँ आज वैस्कुलर एवं कार्डियोथोरेसिक सर्जन डॉ. रंजन सेनगुप्ता, बर्न एवं प्लास्टिक सर्जन डॉ. विश्वामित्र बी.दयाल, बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.पी.केशरवानी व वात रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुपम लाल, जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. सुशांत कांडे, स्त्री व प्रसूति रोग विभाग से डॉ. बलराम साहू, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वनश्री सिन्हा ने अपनी सेवाएँ प्रदान की । अतिथियों द्वारा कोरोना काल में सेवाएं प्रदान करने वाले समाज सेवक श्री त्रिलोचन सिंह एवं समाज सेवक श्री समीम अहमद का भी सम्मान किया गया ।


इस शिविर मेँ डॉ. मोहाबिया डॉ. त्रिषा सिंह, डॉ. अश्वनी शुक्ला, डॉ. रजत डेहरिया,डॉ. सौम्या तिवारी, डॉ. मुकेश, प्रेम चंद्राकार, चन्द्रसेन राठोर, कपिल उप्पल, अजय तिवारी, अजय अग्रवाल, जगजीत पांडे, प्रियेश मिश्रा, पदुम महाराना, राजेश त्रिपाठी, सतीश मिश्रा, नाजिया, श्रीमति ताज जोशी, यवन्तिका, सीमा,स्वाति पारकर , निशा, दामन लाल, रामपाल, विकास, विशाल मिश्रा, सीमा बरहरे, हरि साहू, शिशिर, दुर्गेश्वरी, कार्तिकेश्वर,श्रीमति तारा पटेल, श्रीमति रूपा चेलक अफसार निशा रामपाल संगीता जोशी एवं अन्य स्टाफ ने भरपुर सहयोग प्रदान किया गया ।


scroll to top