सुपेला शराब दुकान एवं संडे बाजार हटाने के लिए युवा शक्ति संगठन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा….

IMG-20220307-WA0738.jpg

भिलाईनगर 07 मार्च 2022:- युवा शक्ति संगठन के संरक्षक पारस जघेंल के नेतृत्व में दुर्ग कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर राजेंद्र प्रसाद चौक सुपेला स्थित देशी व विदेशी शराब दुकान को शीघ्र हटाने एवं संडे बाजार को अन्य जगह व्यवस्थित करने की मांग की ।

संरक्षक पारस जंघेल ने बताया कि राजेंद्र प्रसाद चौक में शराब दुकान के कारण हमेशा जाम की स्थिति रहती है बनी रहती है 2019 से ही ज्ञापन सौंपा जा रहा है मगर अभी तक शराब दुकान नहीं हटाया गया है यहां से छोटे-छोटे बच्चे स्कूल एवं ट्यूशन आवागमन करते हैं महिलाएं इस रोड से आने में शर्मिंदगी महसूस करती हैं क्योंकि इस रोड में लोग शराब पीकर रोड में ही अभद्र व्यवहार करते हैं गाली गलौज करते हैं एवं मारपीट की घटनाएं आए दिन होती रहती है..शराब की दुकान के कारण हमेशा रोड में गंदगी पसरी रहती है रोड में ही पाउच शराब के बोतल पड़े रहते हैं लोग रोड में ही शराब पीते हैं और रोड पर ही शराब की बोतल से लोग चोटिल होते हैं कुछ माह पूर्व इस रोड पर शराब पीकर तलवारबाजी की भी घटनाएं हुई थी शराब दुकान के कारण हमेशा लोग रोड में ही वाहन को खड़ा कर देते हैं जिससे जाम की स्थिति रहती है लोग आवागमन में भारी असुविधा महसूस करते हैं कुछ बोलने पर मारपीट एवं अप्रिय स्थिति घटित होती रहती है इस शराब दुकान को हटाकर ऐसे जगह शिफ्ट किया जाना चाहिए जिससे आम जनता को असुविधा ना हो कलेक्टर महोदय ने समिति के लोगों से पूछा फिर कहां पर व्यवस्थित किया जाए समिति के लोगों ने कहां की ऐसी जगह स्थापित किया जाए जिससे आम जनमानस को असुविधा ना हो संरक्षक मदन सेन महेश वर्मा शारदा गुप्ता ने कहा कि पूर्व में 3 वर्षों पूर्व संडे बाजार को जनहित संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलन किया था जिसे प्रशासन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के अथक प्रयास से इसे व्यवस्थित किया गया और लोगों को आवागमन में सुविधा प्रदान हुई मगर फिर से दुकानदार अपनी दुकान को आगे बढ़ाते जा रहे हैं ठेले वाले रोड में ही अपना व्यवसाय करते हैं जिसके कारण रोड में चल पाना अत्यंत दुभर हो गया है आकस्मिक स्थिति में एंबुलेंस फायर विकेट का संडे बाजार के कारण निकलना संभव नहीं है इस रोड से हजारों लोग आवागमन करते हैं जिनमें संयंत्र कर्मी स्कूली छात्र छात्राएं एवं सेक्टर को जोड़ने के लिए यह उचित सड़क है संडे बाजार को संजय नगर में स्थापित किया जाए..रोड आम जनमानस को चलने के लिए बनाया गया ना कि व्यापार करने के लिए युवा शक्ति संगठन एवं जनहित संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि अगर शीघ्र ही शराब दुकान एवं संडे बाजार को व्यवस्थित नहीं किया गया तो आंदोलन शुरू किया जाएगा इस अवसर पर प्रमुख रूप से संरक्षक पारस जंघेल मदन सेन पार्षद महेश वर्मा शारदा गुप्ता जयप्रकाश घनघोरकर उमेश तिवारी रामअवतार जंघेल पूर्व पार्षद शोभु राम साहू मानिक साहू अमोल साहू राजेश सिंह इंद्रजीत सिंह गिरीश खापर्डे नरेश सुनील कुमार शर्मा आनंद तिवारी जुनेद खान प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे ।


scroll to top