माफी मांगे मेहरबान, नहीं तो करुंगा 10 करोड के मानहानि का दावा….. कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र यादव ने जमीन खरीदने को लेकर लगाए आरोप पर दी चेतावनी

IMG-20220307-WA0174.jpg

भिलाईनगर 07 मार्च 2022 :– कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र यादव ने आम आदमी पार्टी के नेता मेहरबान सिंह पर मानहानि का दावा ठोकने की बात कही है। उन्होंने छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड से नियम व शर्तों के तहत उनके खरीदे गए जमीन को लेकर लगाए गए आरोप को बेबुनियाद बताते हुए 10 दिन के अंदर सार्वजनिक माफी नहीं मांगने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र यादव ने एक पत्रकार वार्ता में बताया कि उन्होंने छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड से पूरे नियम व शर्तों के तहत व्यवसायिक भूखंड खरीदा है। इसमें आम आदमी पार्टी के नेता मेहरबान सिंह और अन्य पदाधिकारियों द्वारा पत्रकार वार्ता लेकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जाना अनुचित है। श्री यादव ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड ने भूखंड बेचने अखबार में विज्ञापन प्रकाशित कराया था।जिसमें निविदा नहीं बल्कि खुला आफर दिया गया था। 15 – 15 दिन में आफर खोलने की घोषणा के साथ 68 लाख बेस मूल्य वाली हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी भिलाई की भूखंड को वर्तमान कलेक्टर दर के हिसाब से 2 करोड़ 52 लाख आफर मूल्य तय किया गया था। इसमें भूखंड के प्राइम और कार्नर लोकेशन के लिए अतिरिक्त चार्ज भी समाहित है।उन्होंने बताया कि भूखंड खरीदने के बाद परिवार के किसी भी सदस्य का नाम जोड़ने में किसी को भी आपत्ति नहीं होनी चाहिए। रही बात भूखंड खरीदने के लिए उनके एकमात्र दावेदारी की है, तो हाउसिंग बोर्ड में ऐसा पहली नहीं हुआ। पहले भी एकमात्र दावेदारी में आफर दर मिलने पर भूखंड का विक्रय हाउसिंग बोर्ड करती रही है। ऐसे में आम आदमी पार्टी का आरोप औचित्यहीन है और इसके खिलाफ वे 10 करोड़ रुपए की मानहानि का दावा न्यायालय में करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मेहरबान सिंह ने 10 करोड़ की जमीन को ढाई करोड़ में सांठगांठ से खरीदने का जो आरोप लगाया है, तो वे 10 करोड़ रुपए में उस जमीन को मुझसे खरीद सकते हैं।

मैं बाकी की जो रकम होगी उसे जिला अस्पताल को दान कर दूंगा। उन्होंने इस बात की भी घोषणा की कि 10 करोड़ के मानहानि के दावे से जो रकम मिलेगी उसे भी वे जिला अस्पताल को दान कर देंगे।पत्रकार वार्ता में कांग्रेस नेता सुमीत पवार, अभय सिंह भी उपस्थित थे।


scroll to top