धर्मांतरण के मकडज़ाल को तोडऩे हिंदू युवा को आगे आना होगा – रतन यादव…. कर्मचारी नगर के जीवन पब्लिक स्कूल संचालक पर लगा धर्मान्तरण का आरोप

IMG514.jpg


दुर्ग। कर्मचारी नगर के एक विद्यालय संचालक पर धर्मांतरण का आरोप लगा है। बजरंग दल के रतन यादव के अनुसार जीवन पब्लिक स्कूल संचालक के द्वारा हिंदू समाज के लोगों को धर्मांतरण का कार्य कराया जाता है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 2345 है। स्कूल की आड़ में इस तरीके से गैर कानूनी ढंग से मतांतरण कराना न्याय विरुद्ध है। स्थानीय लोगों के सूचना के आधार पर पूर्ण जानकारी प्राप्त कर गंभीरता से इस विषय के संज्ञान में जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला लोगों की गंभीर बीमारी को प्रार्थना से ठीक कर दिया जाता है, ऐसा कहकर गरीब, दलित, आदिवासी लोगों को छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों से बुलाकर धर्मांतरण का कार्य कराया जाता है जिसका हिंदू समाज पूरे जोर-शोर से विरोध करता है और इस प्रकार के असंवैधानिक कृत्य पर तत्काल रोक लगाने की मांग करता है।

इससे असवैधानिक कार्य का पूर्ण रूप से विरोध करने के लिए हिंदू समाज के बजरंग दल के रतन यादव , धर्म जागरण से विशाल ताम्रकार, नारी शक्ति से श्रीमती ज्योति शर्मा दीदी, कुशल तिवारी, योगेश राजन पिल्ले, खिलाडी यादव कुशल तिवारी, उत्तम बघेल, विजय डोंगरे, करन यादव, विजय पटले, अशोक हरिले, विकास तिवारी, भावेश, शंकर यादव सहित बजरंग दल के सभी सदस्यगण रोक नहीं लगने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। शासन प्रशासन से प्रार्थना है, निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।


scroll to top