भिलाईनगर 08 मार्च 2022 :- बीएसपी के अंदर हुए हादसे में आज एक मजदूर की मौत हो गई है। हादसा अपराह्न 3. 30 बजे एसएमएस-3 में हुआ। मृतक खुर्सीपार निवासी मजदूर केवल राम पिता उदयराम ( 55 वर्ष ) निवासी दुर्गा मंदिर जोन 03 वार्ड 35 खुर्सीपार ईट लेकर डम्फर में प्लांट के अंदर गया था। मामले को भट्ठी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है। जानकारी के अनुसार डम्फर क्रमांक सीजी 07 सीए 2979 आज स्लेग ईंटें लेकर बीएसपी के एसएमएस-3 गई थी। इसी दौरान सेमी पोर्टल क्रेन चार्जिंग आपरेटर ने नीचे खड़ी डम्फर को अपनी चंगुल में ले लिया। डम्फर वाहन 10 मीटर ऊंचाई पर क्रेन से फंसकर लटक गई। इसी दौरान मजदूर केवल की हड़बड़ाहट में नीचे गिरने से मौत हो गई। खुर्सीपार निवासी मृतक बसंत ब्रदर्स का मजदूर था। डम्फर का ड्राइवर और दो अन्य मजदूर इस हादसे में बाल बाल बच गए।
You may also like...
नव पदस्थ कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने पदभार ग्रहण किया…. पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने सौंपा कार्यभार….
दुर्ग, 04 जनवरी 2024/ नव पदस्थ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने गुरूवार की संध्या पदभार ग्रहण कर लिया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा 2014 बैच के अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी इससे पूर्व जांजगीर-चांपा जिले…
देवांगन समाज ने घनश्याम देवांगन के लिए वैशाली नगर से कांग्रेस से टिकट की मांग कर आवेदन सौंपा”
भिलाई नगर 22 अगस्त 2023 । वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 66 से वरिष्ठ कांग्रेस नेता घनश्याम कुमार देवांगन ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामा विश्वकर्मा एवं भिलाई जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर को आवेदन देकर…
78 साल के बुजुर्ग ने जनदर्शन में रखी बेटे से भरण पोषण की माँग.. कलेक्टर के समक्ष रखी व्यथा, कहा कुटुंब न्यायालय ने भी गुजारा भत्ता की राशि निर्धारित की थी, उसे भी नहीं देता बेटा
दुर्ग । कलेक्टर जनदर्शन में आज 78 वर्षीय एक बुजुर्ग ने अपनी व्यथा कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के समक्ष रखी। बुजुर्ग ने बताया कि उसकी पत्नी का निधन सत्रह वर्ष पूर्व हो चुका है।…
यातायात पुलिस भिलाई -दुर्ग ने भारी वाहन चालको को बायें चलने जागरूक करने ‘‘फॉलो ट्राफिक लेन’’ जागरूकता अभियान की शुरूवात की गई….. भिलाई -दुर्ग में इस वर्ष 194 हादसे,46 की मौत,128 घायल,….. हाईवे पर 06 ब्लैक स्पॉट जहां ज्यादा सावधानी जरूरी…..
भिलाईनगर 28 नवंबर 2023 :- भारी वाहन चालको को बायें चलने जागरूक करने ‘‘फॉलो ट्राफिक लेन’’ जागरूकता अभियान की शुरूवात की गई। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा प्रथम चरण में “लेन डिसिप्लिन” के लिये चलाया जा…