सीमा सुरक्षा बल नक्सल प्रभावित इलाके में स्कील डेवलपमेन्ट प्रोग्राम के तहत बेरोजगार युवाओ को रोजगार का अवसर प्रदान करा रहा है

IMG-20220309-WA1084.jpg

कांकेर 09 मार्च 2022:– सीमा सुरक्षा बल नक्सल प्रभावित इलाके में स्कील डेवलपमेन्ट प्रोग्राम के तहत बेरोजगार युवाओ को रोजगार का अवसर प्रदान करा रहा है

सीमा सुरक्षा बल के जवान अपनी जान की बाजी लगाकर देश को नक्सल मुक्त बनाने में लगे है वहीं दूसरी ओर समाज एवं प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं। सीमा सुरक्षा बल के तैनाती के बाद इलाके में बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए स्किल डेवलपमेन्ट प्रोग्राम के तहत बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रशिक्षण दिया जा रहा हैजिससे युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे है। सामरिक मुख्यालय कोयलीबेडा, 04 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल द्वारा मोटर मेकॅनिक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें आस पास के कुल 19 बेरोजगार युवक प्रशिक्षण का लाभ रहे है।

सीमा सुरक्षा बल के जवान दुर्गम क्षेत्रों में बड़ी कठिन परिस्थितियों में अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, और बड़ी निपुणता के साथ अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। सीमा सुरक्षा बल अपने जवानों की मेहनत की बदौलत आज अपने इलाके के लोगों के बीच एक कार्यकुशल और कारगर फोर्स बनकर उभरी रही है, जिसके लिए हमें अपने जवानों के ऊपर गर्व है9 हम जहाँ नक्सल के खिलाफ सख्त कदम उठाते हैं और अपने व्यवहार से लोगों का दिल जीतकर उनके दिलों में सुरक्षा की भावना पैदा करते हैं, वहीं दूसरी तरफ बेरोजगार युवक को प्रशिक्षण देकर समाज में नये अवसर प्रदान करने में अग्रसर हो रहे है।


scroll to top