स्कोडा कार का काँच तोड़कर 3 लाख 36 हजार रूपये की दिन दहाड़े उठाईगिरी

IMG-20220307-WA0351.jpg


भिलाईनगर। पुष्पक नगर सड़क 1 में घर के बाहर खड़ी स्कोडा कार से 3 लाख 36 हजार रूपये की सनसनीखेज उठाईगिरी की घटना ने पुलिस की परेशानी बढ़ा दी। लगातार दूसरे दिन उठाईगिरी की वारदात हुई है। दोनों की वारदात मोहननगर थाना क्षेत्र में हुआ है। आज की घटना दोपहर 3:30 के आस पास की बताई जाती है। आरोपियों ने कार का शीशा तोड़कर बैग में रखे रकम को पार कर दिया। पुलिस आरोपियों की खोजबीन में लगी हुई है।

जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय विक्षिप्त प्रधान पिता नेत प्रधान स्थायी पता हुडको एमआईजी 1462 दोपहर में चन्द्रा मौर्या टाकीज के समीप कैनरा बैंक से 3 लाख रूपये निकालकर कार में रखकर सफेद रंग की स्कोडा कार क्रमांक सीजी 07 बीपी 7077 में रखकर को बैग में रखकर पुष्पक नगर सड़क 1 में अपने मित्र के ऑफिस के अंदर गये, 10 मिनट के बाद बाहर आने पर परिचालक सीट की तरफ का दरवाजे का शीशा टूटा हुआ था और कार में रखा बैग गायब था। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रवु, सीएसपी दुर्ग जितेन्द्र कुमार यादव, मोहन नगन के थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा, स्मृति नगर की पेट्रोलिंग टीम मौका ए वारदात पर पहुँची। काफी खोजबीन के बाद आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया। प्रधान वीएलएस एसोसिएट्स कन्स्ट्रक्शन में सेवायें देतेे हैं। मोहन नगर पुलिस ने अपराध क्रमांक 82/2022, भादवि की धारा 379 के तहत दर्ज कर मामले की तफ्तीश कर रही है।


scroll to top