भिलाईनगर। काँग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं उद्योगपति के.के.झा ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा पेश किये गए बजट को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं से हर वर्ग को राहत मिलेगी। घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने पर व्यापार में वृद्धि होगी। व्यापार बढ़ेगा तो उद्योगों में भी खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा कि बजट से समावेशी विकास तेज गति से होगा। छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है। कृषि को सपोर्ट देने से व्यापारिक गतिविधियां मजबूत होती हैं और इससे अर्थव्यवस्था मजबूत होती है।
झा ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना लागू करने से पूरे प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। इस योजना से लाखों लोगों को राहत मिली है। झा ने कहा कि बजट में गांव से लेकर शहर तक के विकास का विजन है, वहीं आम आदमी, अधिकारी, कर्मचारी, किसान, मजदूर वर्ग के लिए कई प्रावधान है। इससे पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल है।
उन्होंने कहा कि विधायक निधि की राशि दो करोड़ से बढ़ाकर चार करोड़ की गई है इससे हर विधानसभा क्षेत्र का और तेजी से विकास होगा.नगरीय निकायों की संपत्ति के ऑफसेट मूल्य को कलेक्टर गाइड लाइन में निर्धारित दर से 30 प्रतिशत कम करने की घोषणा राहत देने वाली है।