जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ाने वाला निराशाजनक बजट – अमित मिश्रा

IMG337.jpg


भिलाईनगर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश समन्वयक अमित मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस सरकार बज़ट में बेरोजग़ारी भत्ते के लिए कोई प्रावधान इस वर्ष भी नहीं कर सकी और तीन साल में 5 लाख नौकरियाँ देने कर झूठ बोलने का प्रयास कर रही प्रदेश सरकार बताए कि अपने 3 वर्ष की सत्ता में 15 लाख रोजग़ार मुहैया कराने का दावा वह किस आधार पर कर रही है।


अमित मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पुरानी और विफल हो चलीं योजनाओं में मामूली हेरफेर करके प्रदेश की जनता को झूठ परोसने की कोशिश की है। अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में ही लगभग 51 हज़ार करोड़ रुपए के कर्ज के दलदल में छत्तीसगढ़ को धँसा चुकी है।


अमित मिश्रा ने कहा महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा और उन्नति के लिहाज़ से प्रदेश सरकार के बज़ट को पूरी तरह निराशाजनक बताया और कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मानपूर्वक जीवनयापन की गारंटी देने में यह बज़ट विफल है।



scroll to top