युवाओं के अरमानों पर सरकार ने फेरा पानी- जितेंद्र वर्मा … भूपेश बघेल द्वारा पेश किया गया बजट घोर निराशाजनक

IMG-20220309-WA1294.jpg


पाटन। छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक दल के स्थायी सचिव जितेन्द्र वर्मा ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने जो आज बजट पेश किया है वह घोर निराशाजनक है। कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास कोई विजन और रोडमेप नही है। छत्तीसगढ़ सरकार ने जो अपने जन घोषणापत्र में लोक लुभावना वादा किया था वह दूर दूर तक नजर नही आ रहा है। इस बजट मे गांव गरीब किसान मजदूर युवाओं विधवाओं एवं सरकारी कर्मचारियों के लिए कोई नई योजना नही है। पूरा बजट कर्ज से लदा हुवा है छत्तीसगढ़ की आने वाली पीढिय़ों के ऊपर कर्ज के ऊपर कर्ज लादा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने किसानों को दो साल का बोनस देने का वादा किया था वह छलावा बनकर रह गया।

किसानों के ऊपर कर का बोझ लाद दिया गया है। सरकार ने युवाओं के लिए 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था उस पर अमल नही किया गया है। आज राज्य में बेरोजगार युवाओं की भरमार है उन्हें बेरोजगारी भत्ता देने की बात तो दूर है रोजगार के संसाधन मुहैय्या नही कराया गया है। निराश्रित लोगों को 1500 रुपए का भत्ता देने का वादा किया था वह भी अधूरा रह गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के लिए स्कूल और कॉलेज नही जिसके लिए सरकार ने हवा हवाई फायर किया था वह टॉय टॉय फिस्स हो गया। किसानों के लिए सबसे महत्वपूर्ण योजना सिंचाई की परियोजना है लेकिन कोई भी नई सिचाई की परियोजना धरातल पर नही लाई गई है।

छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कोई नया प्रावधान नहीं है। विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में यह बात बार बार दोहराया था थी कि हमारी सरकार बनते हैं राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू की जाएगी लेकिन शराबबंदी तो दूर की बात है यहाँ तो सरकार खुद शराब बेचकर ऐतिहासिक कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ की सत्ता में बैठी कांग्रेस सरकार जिन वादों को दम पर सत्तासीन हुई थी उन वादों को पूरा करने में पूरी तरह विफल रही। कांग्रेस की सरकार लगातार युवाओं के साथ छल कपट करते आ रही है। युवाओं के लिए सरकार के पास कोई विकल्प नहीं है जिससे युवा वर्ग अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। सरकार ने युवाओं के अरमानों पर पानी फेर दिया है। कांग्रेस सरकार द्वारा पेश किया गया बजट राज्य हित में नही है। सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ आगामी विधानसभा चुनाव में जनता मुहर लगा कर सत्ता से बेदखल करेगी।


scroll to top