ठेका श्रमिक का शव 32 घंटों से मर्च्युरी में, बीएसपी प्रबंधन ने सौंपा अनुकम्पा नियुक्ति पत्र, ठेकेदार ने दिया एक लाख रूपये नगद, परिजनों ने शव लेने से किया इंकार

Scree_0.jpg


भिलाईनगर। बीएसपी में ठेका श्रमिक के मौत के 32 घंटे के बाद भी परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया जिसकी वजह से पूरी तैयारी के बावजूद बुधवार को पोस्ट मार्टम नहीं हो पाया। शव अभी भी मर्च्युरी में रखा हुआ है। मृत श्रमिक के ठेकेदार बसंत ब्रदर्स ने एक लाख रूपये तत्काल नगद वहीं संयंत्र प्रबंधन की ओर से एक परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति देने का लेटर भी दिया गया किन्तु समाज के लोगों ने पत्र में समय सीमा का निर्धारण नहीं होने के कारण शव लेने से इंकार कर दिया। फिलहाल काफी कोशिशों के बावजूद भी मृत ठेका श्रमिक का आज पोस्ट मार्टम नहीं हो पाया।


जानकारी के अनुसार मंगलवार को डम्पर के साथ गये ठेका श्रमिक 55 वर्षीय केवल राम की एसएमएस 3 में सेमी पोर्टल क्रेन की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। घटना के उपरांत हिन्दुस्तान ठेका श्रमिका युनियन के महासचिव योगेश सोनी, भिलाई इस्पात मजदूर सभा एवं श्रमिक संगठनों ने ठेका श्रमिक के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति की माँग को लेकर आज सुबह से सेक्टर 9 अस्पताल के मर्च्युरी के समक्ष इकट्ठा हो गये। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन की ओर से प्रबंधक राहुल थोटे द्वारा मृतक की पत्नी बुधियारिन बाई के नाम पर अनुकम्पा नियुक्ति से संबंधित पत्र सौंपा गया। इस पत्र में उल्लेखित किया गया है कि, संयंत्र प्रबंधन की ओर से ठेका श्रमिक केवलराम की मृत्यु के पश्चात उनके परिवार से एक आश्रित सदस्य को इस मामले के निष्पक्ष जाँच के पश्चात अनुकम्पा नियुक्ति दी जायेगी वहीं बसंत ब्रदर्स के प्रतिनिधि ने मर्च्युरी पहुँचकर सतनामी समाज, मृतक के परिजनों व युनियन के नेताओं के समक्ष तत्काल एक लाख रूपये नगद और कुछ समय पश्चात 50 हजार रूपये देने का वादा किया गया।


प्रबंधन द्वारा सौंपे गये पत्र से स्थल पर उपस्थित सतनामी समाज के नेतागण सहमत नहीं थे उनकी माँग थी कि, समय सीमा का उल्लेख किया जाये। प्रबंधन द्वारा निश्चित समय सीमा नहीं दिये जाने से मृतक के परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया जिस वजह से मृतक का पोस्ट मार्टम नहीं हो पया। पुलिस प्रशासन ने भी इस मामले में सुलह कराने का प्रयास किया किन्तु सफलता हाथ नहीं लगी।


scroll to top