भिलाईनगर। सड़क निर्माण में लगे बड़े कॉन्ट्रेक्टरों के ठिकाने पर आयकर विभाग की दबिश से आज शहर में खलबली मच गई। पूरे प्रदेश में राजधानी रायपुर के अलावा कवर्धा, बिलासपुर, जशपुर, सूरजपुर, दुर्ग व इस्पात नगरी भिलाई में 100 से अधिक आयकर विभाग के अफसरों ने आज सुबह-सुबह इस कार्यवाही को अंजाम दिया। भिलाई-दुर्ग में आयकर विभाग ने दो स्थानों पर छापा मारा, नेहरू नगर पूर्व में कबीरधाम के क्रेडा सदस्य वरिष्ठ काँगे्रसी नेता के खासमखास कन्हैया लाल अग्रवाल एवं मालवीय नगर दुर्ग के एन.सी.नाहर के ठिकानों पर इंदौर भोपाल, ग्वालियर, मुम्बई एवं दिल्ली से आयी आयकर टीम के अधिकारियों ने दबिश दी।
आयकर की इस कार्यवाही का स्थानीय आयकर अधिकारियों को भनक भी नहीं लग पायी जबकि, भिलाई दुर्ग में छापा मारने वाले टीम के सदस्य होटल अमित इंटरनेशनल में मंगलवार की शाम को आकर ठहरे थे। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार टैक्स चोरी के इन्पुट के आधार पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। दुर्ग में नेमी चंद नाहर के मालवीय नगर निवास एवं स्टेशन रोड स्थित स्वरूप टाकीज में दबिश दी गई जबकि, कबीरधाम के कन्हैया अग्रवाल के नेहरू नगर स्थित बंगला, राजधानी में अशोका रतन स्थित मकान, पंडरी के होटल पुनीत वहीं रायपुर के विनोद जैन के फैक्टरी कार्यवाही सुबह 6 बजे से प्रारंभ हो गई।
कबीरधाम के कन्हैयालाल अग्रवाल काँग्रेस नेता के अलावा के्रेडा के सदस्य भी हैं और सत्ता के काफी नजदीकी बताये जाते हैं। आयकर विभाग ने छापे की कार्यवाही का अब तक खुलासा नहीं किया है कि, छापा में क्या-क्या मिला है्र? आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार टीम ने स्थानीय अधिकारियों को इस कार्यवाही से कोसो दूर रखाा है। छापा के बाद स्थानीय आयकर अधिकारी, सीए एवं अन्य सूत्रों से छापे की जानकारी लेते देखे गये। अनेक आयकर अधिकारियों ने मीडिया समूह को भी इस संबंध में पूछताछ देखे गये कि, कहाँ-कहाँ छापा की कार्यवाही चल रही है। आयकर विभाग के अनुसार छापा की कार्यवही अभी एक दिन और जारी रहने की संभावना है