भिलाईनगर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बीएम शाह हॉस्पिटल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौक पर शहर के अलग अलग क्षेत्रों में बेस्ट करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया। इस दौरान एजुकेशन, हेल्थ, एडमिनिस्ट्रेशन, इंडस्ट्री व सोशल वर्क करने वाली महिलाओं का एक मंच पर सम्मान किया गया।
बी. एम. शाह हॉस्पिटल प्रबंधन ने अंतरराष्ट्रीय दिवस पर विशेष पहल की। इस दिन स्त्री रोग से संबंधित सभी ओपीडी नि:शुल्क रखी गई। इस दौरान 35 महिला मरीजों को फ्री ओपीडी का लाभ मिला। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हॉस्पिटल में बेटी के जन्म पर पूरी खर्च छोड़ दिया गया। इस खास स्कीम का लाभ दो परिवारों को मिला। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हॉस्पिटल में दो बेटियों का जन्म हुआ और उनका पूरा खर्च हॉस्टिपटल की ओर से किया गया।
इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत दीपप्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से डॉ रश्मि भूरे (जिला कोविड आइसोलेशन प्रभारी), डीरएफओ शालनी छाबड़ा, श्रीमती लता विजय शाह (डायरेक्टर सिंपलेक्स इंजीनियरिंग एंड फाउंड्री वक्र्स), श्रीमती नेहा पांडे (एडिशनल एसपी), श्रीमती मीता पवार (एडिशनल एसपी), श्रीमती प्रीति अग्रवाल (चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर अतुल ऑक्सिजन), डॉक्टर सुगम सावंत (जिला प्रशिक्षण अधिकारी) , डॉक्टर सुनीता गोवर्धन (गैनीकोलॉजिस्ट), डॉ स्वाति राय (गैनिकोलॉजिस्ट), डॉ स्वाती जैन (गैनिकोलॉजिस्ट), श्रीमती गुरप्रीत चोपड़ा (सीनियर मैनेजर एचडीएफसी बैंक), श्रीमती प्रियंका लता ( ब्रांच मैनेजर आईसीआईसीआई बैंक), श्रीमती राखी नगरिया (प्रिंसिपल आइडियल इंटरनेशनल स्कूल, श्रीमती ममता गोवर्धन (उद्यमी), श्रीमती मधु आनंद (बैंक मैनेजर) व प्रियंका लता ( बैंक मैनेजर) अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे।
इस मौके पर डॉक्टर रश्मि भूरे ने हॉस्पिटल की सभी फीमेल स्टाफ को अपने अनुभव से मोटीवेट किया। उन्होंने कि आप दृढ़ संकल्प लेकर आगे बढ़ो कोई भी मंजिल कठिन नहीं है। श्रीमती शालिनी छाबड़ा ने लड़कियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा, किसी भी फील्ड में जाओ अपना एक टारगेट लेकर चलें। जरूरी नहीं के आप फस्र्ट एटेंप में सफल हों पर निराश नहीं होना कोशिश से ही मंजिल है।
कार्यक्रम के दौरान एएसपी नेहा पांडे ने बताया उनकी फैमिली में सभी मेडिकल फील्ड से है पर उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी का फील्ड चुना। जरूरी नहीं आप हमेशा मेडिकल में ही हों आप आगे अपना फील्ड जब चाहे बदल सकती हैं, बस उसके लिए एक छोटी से कोशिश करनी होगी। इस मौके पर श्रीमती प्रीति अग्रवाल ने कहा कि लता शाह जो कि नॉन मेडिकल होते हुए भी अपने ससुर जी का सपना बीएम शाह हॉस्पिटल चालू कर के दिखाया। बस एक जुनून होना चाहिए।