हर वर्ग का है बजट, स्वास्थ्य शिक्षा को मिलेंगे नए आयाम – लक्ष्मीपति राजू

IMG-20220309-WA0418.jpg

भिलाई नगर 09 मार्च 2022:छत्तीसगढ़ सरकार के बजट को लेकर प्रदेश में उत्साह का माहौल है। नगर निगम भिलाई के स्वास्थ्य प्रभारी लक्ष्मीपति राजू ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज सर्वहितकारी बजट प्रस्तुत किया गया। इस बजट में स्वास्थ्य शिक्षा एवं खेलों के क्षेत्र में विशेष प्रावधान किए गए जिससे इस क्षेत्र में युवाओं को बेहतर मौके मिलेंगे।लक्ष्मीपति राजू ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करते हुए एक बहुत बड़ा निर्णय लिया है। जिसका सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। इस निर्णय से सरकारी कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है। सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग लंबे समय से कर रहे थे इनकी मांग को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गंभीरता से लिया और इस बजट में उसे बहाल कर दिया।लक्ष्मीपति राजू ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायक निधि को दुगना कर क्षेत्र के विकास को भी नया आयाम दिया है। क्षेत्र के विधायक पहले 2 करोड रुपए के विकास कार्य करा पाते थे अब चार करोड रुपए से वह शहर का विकास कराएंगे। इससे विकास का दायरा तो बढ़ेगा ही साथ ही शहर को संवारने कभी मौका मिलेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई मदों में राशि बढ़ाई है जिसका सीधा सीधा लाभ जनता को होगा।लक्ष्मीपति राजू ने यह भी कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गाय कृषि और गांव की बात की है। जो वह हमेशा करते आए हैं और इसे सार्थक भी किया है। आज बजट के दौरान उन्होंने गोबर से निर्मित अटैची का इस्तेमाल किया जो अपने आप में एक अलग पहल है। इस बार के बजट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोठानों को महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है जोकि सराहनीय है। कुल मिलाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बेहतर और विकास परख बजट पेश किया है।


scroll to top