वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा नशा मुक्त समाज करने की दिशा में की गई पहल

IMG-20220309-WA0322.jpg


नशा मुक्ति केंद्र सुपेला में पहुँचकर, नशा छोड़ पुनर्वास करने वाले 40 लोगों को हौसला अफजाई कर बताई महत्वपूर्ण बातें
युवाओं को खेल से जोडऩे पर भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विचार कर रहे हैं ताकि युवा खाली समय में नशे की बजाय खेलों की तरफ बढ़े
भिलाईनगर। कल्याणी एकीकृत पुनर्वास नशा मुक्ति केंद्र कृष्णा नगर सुपेला संस्था के द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति केंद्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी.एन. मीणा एवं उप पुलिस अधीक्षक गुरजीत सिंह तथा निरीक्षक सुरेश ध्रुव थाना प्रभारी सुपेला के द्वारा नशा से मुक्ति पाने वहां उपस्थित 40 पीडि़तों को उनका हौसला अफजाई करते हुए नशे के विरुद्ध लडऩे के लिए महत्वपूर्ण बातें कही गई और इस संस्था से निकलने के बाद समाज में और लोगों के लिए उदाहरण बनते हुए इस दिशा में कार्य करने को कहा गया ताकि आने वाले समय में हम नशे के डिमांड को पूरी तरह खत्म कर सकें जिससे नशे का उत्पादन पूर्ण रूप से खत्म हो जाए । उन्होंने कहा कि आज के युवा को खेल से जोड़ा जाए तो युवा खाली समय में नशे की बजाय खेलों की तरफ आगे बढ़ेंगे और अपने राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे।


scroll to top