साईं कॉलेज, सेक्टर 6 में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन

sai2.jpg


भिलाईनगर। साईं कॉलेज, सेक्टर 6 में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती अविनाश कौर मिस इंडिया खादी रही । जिन्होंने बताया कि महिला एक मां ,पत्नी, बहन जैसे कई रिश्तो में हमेशा हमारे साथ होती है मां के रूप में एक महिला को ईश्वर से भी बढ़कर माना गया है । महाविद्यालय के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर ममता सिंह ने महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि महिलाओं को अपने अंदर की छुपी प्रतिभा को पहचानने की जरूरत है ऐसा कोई काम नहीं है जो महिलाएं नहीं कर सकती है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर डी. बी .तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाएं हमेशा से ही पूज्यनीय है क्योंकि नारी घर को व्यवस्थित बनाए रखती है आज नारी को अपने अंदर की शक्ति को पहचानना जरूरी है जिससे उन्हें आगे बढऩे में मदद मिले नारी की जो स्थिति है उसे और प्रबल बनाना चाहिए अगर नारी चाहे तो सभी कार्य आसानी से कर सकती है जिससे समाज में कोई भी अत्याचार नारी पर न हो।

वर्तमान समय में महिलाएं आत्मनिर्भर बन गई है । हर क्षेत्र में वह मिसाल कायम कर रही है लेकिन कई बार उन्हें समाज में असमानता का व्यवहार झेलना पड़ता है ऐसे में हमारा कर्तव्य है हम महिलाओं की स्थिति समाज में बेहतर बनाने को लेकर प्रयासरत रहने का संकल्प लें। इस उपलक्ष्य में छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यत: छात्राओं के लिए Beauty with brain प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 52 छात्राओं ने भाग लिया।


यह प्रतियोगिता तीन राउंड में आयोजित की गई । पहले राउंड में written quiz, द्वितीय राउंड में रैंप वॉक एवं तृतीय राउंड में प्रश्नोत्तरी को रखा गया। इसमें मुख्य अतिथि के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के आधार पर विजेता घोषित किया गया । प्रथम स्थान कु. अक्षता (बीबीए 4 सेमेस्टर), द्वितीय स्थान कु. श्वेता सिंह (पीजीडीसीए), तृतीय स्थान कु. निकिता (एमएससी केमिस्ट्री 2 सेमेस्टर) ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती शशि साहू सहायक प्राध्यापक बायोटेक एवं श्रद्धा नामदेव सहायक अध्यापक मैनेजमेंट के द्वारा किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने में महाविद्यालय प्रबंधन एवं समस्त प्राध्यापकों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।


scroll to top