आम आदमी पार्टी के प्रचंड जीत की खुशी की लहर दिखी बस्तर के गलियों तक, पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत
बस्तर। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में शिक्षा – स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किये हैं, जिसकारण लगातार आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। आम आदमी पार्टी में दिल्ली से बाहर अन्य राज्यो में भी संगठन का विस्तार किया है और आम चुनावो में स्वबल पर चुनाव लड़ कर अपना लोहा मनवा रही है।
पंजाब चुनाव में आप की जीत ने बता दिया देश का मूड – तरुणा
आम आदमी पार्टी की बस्तर जि़ला अध्यक्ष व पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की सदस्य तरुणा साबे बेदरकर ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा हैकि आम आदमी पार्टी ने पंजाब के आम चुनाव में अपनी जीत दर्ज करके देश का मूड बता दिया है। उन्होंने कहा कि देश की जनता अरविंद केजरीवाल जी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है। शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ ही कर्मचारी हो या हर वर्ग आम आदमी पार्टी ने भेदभाव रहित व्यवहार करके यह बता दिया हैकि यह देश आम आदमी का है और जब यहां आम आदमी की सरकार चलेगी तभी समस्यायों का अंत होगा।
एक मौका केजरीवाल को के नारे लगाते जगदलपुर के मुख्य मार्गों से गुजऱी विजय जुलूस
आम आदमी पार्टी के पंजाब चुनाव में जबरदस्त जीत का जश्न मनाते हुए बस्तर जिलाध्यक्ष तरुणा साबे के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय बोधघाट कार्यालय विजय रैली का शुभारंभ करते हुए नया बस स्टैंड से कृष्णा पेट्रोल पंप फिर काँग्रेस भवन होकर अनुपमा चौक और धरमपूरा होकर दलपत सागर चौक होते हुए माँ दन्तेश्वरी मंदिर पहुँच कर मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेने के बाद सीरहासार चौक होते हुए गोलबाजार चौक फिर कोतवाली चौक होकर स्टेट बैंक रोड से चांदनी चौक फिर शहीद पार्क होते हुए कुम्हारपारा एयरपोर्ट होते हुए पुन: कार्यालय में आकर समाप्त की गई।
आम आदमी को मुंह मीठा कराकर जाहिर की गई आम आदमी पार्टी की जीत का जश्न
गगनभेदी आतिशबाज़ी व एक मौका केजरीवाल को के नारों के साथ प्रत्येक चौक चौराहों में आतिशबाज़ी की गई तथा गुलाल इत्यादि लगातार ख़ुशी मनाई गई है। हर चौक चौराहों में आम आदमी को रोककर मिठाई बांटी गई व मुंह मिठा कराकर ख़ुशी जाहिर की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर के नेतृत्व में प्रमुख रूप से विधानसभा अध्यक्ष शुभम सिंह, महिला जि़ला अध्यक्ष आरती पटनायक, व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नवनीत सराठे, महिला इकाई से जगदलपुर विधानसभा अध्यक्ष फूलमती कुडिय़ाम, सोसल मीडिया अध्यक्ष धीरज जैन, यूथ सचिव खिऱपति भारती,वार्ड कार्यकर्ता मोहसिन खान और संतोष विश्वकर्मा, कुंदन निषाद, सुनील सागर, श्रीपति, लखेश्वर बघेल, कुंदन सिंह, धनी बघेल, गुड्डू मंडावी, जसपाल शर्मा सहित अन्य सैकड़ो सदस्यों की उपस्थिति रही।