राजनांदगाँव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अम्बागढ़ चौकी अर्जुन कुर्रे के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी गैंदाटोला निरीक्षक अमृत लाल साहू के नेतृत्व में पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन, अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में 10 मार्च 2022को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ओमनी वेन क्रमांक CG HC 1097 से शराब लेकर ककोडी महाराष्ट्र से गैंदाटोला की ओर आ रहे हैं, कि सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ एवं गवाहों के ग्राम मासुल तिराहा के पास जाकर रेड कार्यवाही किया गया,बंजारी की ओर से आ रहे वेन क्रमांक CG HC 1097 को रोककर पूछताछ किया गया¡
आरोपी चालक मुकेश लेंझारे पिता स्व. देवीलाल लेंझारे उम्र 27 साल साकिन,वार्ड नम्बर 01 छुरिया के वाहन में खाखी रंग के 02 कार्टून रखा था,जिसे गवाहों के समक्ष चेक करने पर 96 पौवा देशी दारू संत्र महाराष्ट्र निर्मित प्रत्येक में 180 एम. एल. भरी हुई शीलबंद हालत में जुमला 17.280 बल्क लीटर कीमती 5760 रुपये का रखा मिला उक्त शराब एवं ओमनी वेन क्रमांक CG HC 1097 कीमती 80,000 रुपये जुमला कीमती 85,760 रुपये को जप्त किया गया।आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पाए जाने से थाना गैंदाटोला में अपराध क्र 25/2022 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम कायम कर आरोपी मुकेश लेंझारे पिता स्व. देवीलाल लेंझारे उम्र 27 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 01 छुरिया थाना छुरिया जिला राजनांदगांव को विधिवत गिरफ्तार कर 10 मार्च 2022को न्यायालय पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया, उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अमृत लाल साहू थाना प्रभारी गैंदाटोला,प्र.आर. केदार चंद्रवंशी, प्र.आर.गजाधर भुआर्य,हुमन तारम ,आर.हिरेन्द्र देशमुख,याशु कंवर, हिरम चंद्रवंशी की भूमिका महत्वपूर्ण रही।