रायगढ़ । जिला पुलिस की महिला रक्षा टीम द्वारा चलाये जा रहे अभिव्यक्ति जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत आज 10 मार्च 2022 को धरमजयगढ़ विकासखंड अन्तर्गत कापू में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था । आयोजित कार्यक्रम के संदर्भ में थाना प्रभारी कापू उप निरीक्षक ए.के. बेक द्वारा क्षेत्र की मितानीन, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, महिला बाल विकास एवं स्थानीय महिला स्वास्थकर्मियों को आमंत्रित किया गया था ।


रक्षा टीम प्रभारी निरीक्षक अंजना केरकेट्टा द्वारा कार्यक्रम में महिलाओं को उनके अधिकारों, पुलिस की कार्यप्रणाली, घरेलू हिंसा, साइबर क्राइम, ऑनलाइन ठगी आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया । टीआई केरकेट्टा ने महिलाओं से कहा गया कि महिलाओं और युवतियों के छेडख़ानी या घरेलू हिंसा को नजर अंदाज करने से ऐसे अपराध बढ़ते हैं । उन्होंन थाने या सखी सेंटर में घरेलू हिंसा और छेडख़ानी जैसे अपराधों की शिकायत करना चाहिए कहा गया । साथ ही वे पारिवारिक मामलों का निस्तारण पारिवारिक सलाहकार केंद्र एवं रक्षा टीम कार्यालय आकर भी परामर्श लिया जा सकता है बताई ।


यही केरकेट्टा महिलाओं से कहा गया कि अपराध या हिंसा की जानकारी वह पुलिस में देंगी तभी अपराधियों को सजा मिल पायेगा और वह दोबारा अपराध करने के बारे में सोचेगा भी नहीं । इससे अपराध भी कम होगा और अपराधियों में डर भी पैदा होगा। उन्होंने महिलाओं को मोबाइल और सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करने और अंजान लोगों से सोशल मीडिया पर जुडऩे एवं दोस्ती करने से बचने कहा गया ।
टीआई केरकेट्टा द्वारा महिला सुरक्षा संबंधी अभिव्यक्ति ऐप् की जानकारी देकर में गूगल प्ले स्टोर के जरिये महिलाओं के मोबाइल पर अभिव्यक्ति ऐप इंस्टाल कराने कहा गया और इसके उपयोग बताई कि घरेलू हिंसा, मारपीट, छेडखानी या अन्य विपत्ति के समय स्ह्रस् बटन के दबाते यूजर के लोकेशन पर पुलिस सहायता के लिये पहुंच जायेगी । इस ऐप के जरिए कहीं से भी महिलाएं युवती अपनी शिकायत टाईप कर या लिखित शिकायत अपलोड कर भेंज सकती है जो संबंधित पुलिस अधिकारी तक पहुंचेगी, जिसका जांच अधिकारी को 7 दिवस के समयसीमा में निराकरण करेंगे । कार्यक्रम में कापू थाना प्रभारी उनके स्टाफ तथा रक्षा टीम की सहायक उप निरीक्षक मंजू मिश्रा, महिला आरक्षक रोजमेरी खेस और इंदु लता एक्का उपस्थित थी ।