पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी ने किया बेहतर प्रदर्शन, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुसाशन के दिल्ली मॉडल को पंजाब वासियों के सामने रखकर हासिल की रिकार्ड जीत – अमिनाभ भट्टाचार्य

amit.jpg


भिलाईनगर। भिलाई नगर निगम के स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर अमिताभ भट्टाचार्य ने आज आये चुनाव परिणामों पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि, पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जैसा प्रदर्शन किया है ऐसा कर गुजरना बड़े राजनीतिक पार्टियों के लिये भी अब बेहद चुनोती पूर्ण हो चला है, अब आम आदमी (जनता) भी पहले से जागरुक होती दिख रही है और उसे ही समर्थन दे रही है जो उनके क्षेत्र व राज्य के लिये उपरोक्त तीनो बातों पर जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है जो बिलकुल सही भी है । जो कार्य करेगा उसे ही जनता जितायेगी। समय है परिवर्तन का आने वाले समय पूरे भारत वर्ष मे कांग्रेस, बीजेपी व अन्य सभी बड़ी पार्टियों के लिये चुनौती भरा होगा।


देश के अपने अपने क्षेत्रों व राज्यों के जनप्रतिनिधियों को जनता इसलिये चुनती है कि वो सभी वादों पर खरा उतरे, जब बड़ी पार्टियां ऐसा करने में नाकाम होती है और उनमें आपस मे ही तालमेल व अंतरद्वन्द पनपता है तो जनता चुप चाप सब देखती है और समय आने पर अपना जवाब आम आदमी कि तरह ही दे देती है।


भ्रष्टाचार, बेईमानी, जनता के पैसे का दुरुपयोग, बेहद वादे एवं उट पटांग चुनावी वादे करना व उनसे मुकर जाना यह सब आने वाले समय मे किसी भी जनप्रतिनिधि को भारी पड़ सकता है,क्योकि जनप्रतिनिधियों को तो जन ही चुन कर लाती है और जन ही विरोध कर हराती भी है।
भारत देश मे आने वाले समय मे बेहद परिवर्तन कि आशाये है जिसे बिलकुल भी नकारा नही जा सकता है । सार यही है कि जनता ने चुना है तो जनता के हित में कार्य करे, जिससे अपने अपने क्षेत्र, प्रांत, राज्य व पूरे भारत देश का भला हो ।


scroll to top