अवैध वसूली व गलत कृत्यों में संलिप्त आरक्षक विवेक सिंह व सविंदर सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया लाईन अटैच

4-scaled.jpg


भिलाईनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्रीनारायण मीणा ने दुर्ग जिले में पहली बार स्मृति नगर पुलिस चौकी में पदस्थ दो आरक्षकों को अवैध कृत्यों में लिप्त रहने एवं अवैध वूसली की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए लाईन अटैच करने का आदेश जारी कर दिया है। इस कार्यवाही में विगत दिनों स्मृति नगर में हुई चाकूबाजी की घटना में घायल आरक्षक भी लाईन अटैच की चपेट में आया है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुपेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्मृति नगर पुलिस चौकी में तैनात आरक्षक सविंदर सिंह व आरक्षक विवेक सिंह के खिलाफ काफी दिनो से अवैध वसूली करना व अवैध कृत्य में संलिप्त लोगों को संरक्षण देने की शिकायत आ रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने स्तर पर दोनों आरक्षकों की जाँच करवायी। इन्हें विगत दिनों चेतावनी भी दी गई लेकिन इनकी आदत में कोई सुधार न होता देख वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गोपनीय जाँच रिपोर्ट मिलने के उपरांत दोनों आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से लाईन अटैच करने का आदेश जारी कर दिया। जाँच में जाँच अधिकारी ने इन दोनों आरक्षकों के खिलाफ विभाग के प्रति घोर अनियमिततायें, अवैध कृत्यों में संलग्र एवं अवैध वसूली की शिकायत के उपरांत दोनों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही क अनुशंसा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की गई थी।

बताया जाता है कि, सुपेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्मृति नगर व सुपेला क्षेत्र में कुछ आरक्षकों ने अपना ऐसा एक रैकेट बनाकर रखा है कि, उनसे मिले बिना आप क्षेत्र में अवैध कार्यों को अंजाम नहीं दे सकते। बताया जाता है कि, सुपेला थाना के एक एएसआई, एक प्रधान आरक्षक सहित आधा दर्जन से अधिक आरक्षक जुआ, सट्टा, अवैध शराब, कबाड़ी, नशा की तस्करी करने वालों को एक मोटी रकम देकर संरक्षण दिये हुए हैं। इतना ही नहीं बताया जाता है कि, सुपेला थाने के कुछ आरक्षक ऑनलाईन सट्टे के कारोबार में पूरी तरह लिप्त हैं और इस अवैध कृत्य से प्रति महीना 10 से 15 लाख रूपये की अवैध रकम की उगाही कर रहे हैं।


scroll to top