भिलाईनगर। दुर्ग राजनांदगाँव रोड पर सुबह-सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसायकल सवार युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना सुबह 5:30 बजे की बताई जाती है। मृतक राजनांदगाँव अपने निवास से भिलाई इस्पात संयंत्र में प्रथम पाली ड्युटी में आ रहा था। पुलगाँव पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ भादवि की धारा 304ए के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस 2 सीसीएस विभाग कर्मी आशुतोष महोबे पिता दिग्विजय महोबे 38 साल सोनार पारा वार्ड 24 थाना बंसंतपुर, जिला -राजनांदगाँव से अपनी बाईक में प्रथम पाली पर ड्युटी आ रहा था इसी दौरान पुलगाँव बस्ती के पास अज्ञात वाहन ने आशुतोष के मोटरसायकल को पीछे से जबरदस्त ठोकर मारी। इस दुर्घटना में आशुतोष को गंभीर चोट आयी जिसकी वजह से घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।

