कोतवाली पुलिस की आम्र्स एक्ट में बड़ी कार्यवाही, 5 आरोपियों से धारदार चाकू, बटन दार चाकू किया गया जप्त

11.jpg


भिलाईनगर। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्रीनारायण मीणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र यादव के मार्गदर्षन में विशेष टीम गठित कर अगामी होली त्यौहार में शांति व्यवस्था रखने हेतु क्षेत्र के गुण्डा बदमाश , निगरानी बदमाश चाकू बाज पर निगाह रखने के निर्देश प्राप्त होने पर 11 मार्च 2022 को सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस क्षेत्र में लगातार टाउन भ्रमण आरोपी पता तलाश के दौरान अलग अलग जगहों पर सूचना मिलने पर आरोपी रितिक साखरे पिता धनराज 21 साल पता हरना बांधा दुर्ग को शिवम मॉल के पास दुर्ग के पास से, केशव ठाकुर पिता हेरु ठाकुर 59 साल पता मठपारा को पंचमुखी मंदिर के पास, विश्वनाथ सारथी पिता स्वर्गीय झुमुक लाल सारथी 40 साल पता मठपारा दुर्ग को चंडी मंदिर के पास,

दीपक साहू पिता उत्तम साहू 20 साल पता तकिया पारा को पोलशय पारा चौक, अयाज खान पिता मोहम्मद शाहिद खान उम्र 20 साल पता तकिया पारा को तकिया पारा चौक के पास से सभी को पृथक पृथक धारदार चाकू, बटन चाकू को अवैध रूप से कब्जे में रखकर लहराकर लोंगो को डराते धमकाते पकड़े जाने पर सभी आरोपी को पृथक पृथक धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत गिरफतार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तथा आरोपियों को माननीय न्यायालय से रिमाण्ड प्राप्त कर जेल दाखिल किया गयाआरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई अग्रिम कार्यवाही थाना दुर्ग से की जा रही है।


थाना सिटी कोतवाली दुर्ग गुंडे बदमाशों पर सतत निगरानी रख रही है गुंडे बदमाशों के ख़िलाफ़ कार्यवाही लगातार जारी रहेगी । उक्त कार्यवाही में थाना दुर्ग के थाना प्रभारी निरीक्षक भूषण एक्का, उपनिरीक्षक मुकेश सोरी सहायक उपनिरीक्षक आदोराम साहू प्र आर 166 हरीश चौधरी, प्रधान आरक्षक 334 योगेष चंद्राकर, आर 537 किशोर भगत, 732 पृथ्वीराज तोमर, आर 257 लालजी यादव की उल्लेखनीय भूमिका रही।


scroll to top